प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना को फिर से सक्रिय कर दिया गया है जिसके अंतर्गत इस बार मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के वंचित परिवारों के लिए आवास का लाभ दिया जाने वाला है।
ऐसे व्यक्ति जिनके लिए वर्ष 2016 यानी योजना की शुरुआत से ही अभी तक पात्र होने के बावजूद भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी के लिए लाभ देने के उद्देश्य से आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहे हैं।
पीएम आवास योजना के सर्वे को सरल बनाने के लिए तथा जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा आवास प्लस सर्वे एप्लीकेशन को लांच कर दिया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अब पात्र व्यक्ति स्वयं ही सर्वे कर सकते हैं।
Awas Plus Survey App
सरकार के द्वारा ग्रामीण आवास के लिए सर्वेक्षण हेतु जारी किए गए आवास प्लस सर्वे एप्लीकेशन डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगने वाला है बल्कि उम्मीदवार इस अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
आवास प्लस एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन में पंजीकृत होना जरूरी होता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अब लोगों के लिए अपने सर्वे करवाने हेतु किसी भी कर्मचारी या फिर सरकारी कार्यालयों तक नहीं भटकना होगा।
अगर आप भी आवास का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं परंतु पीएम आवास योजना में नाम रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसे में आपके लिए जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा कर लेना चाहिए जिसकी पूरी डिटेल आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
पीएम आवास सर्वे के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना के अंतर्गत निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर सर्वे किए जा रहे हैं :-
- ऐसे परिवार जिनके लिए अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ न मिला हो।
- सर्वे के लिए आवेदक की नागरिकता मूल रूप से भारतीय होनी चाहिए।
- पीएम आवास के लाभ के लिए वह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो।
- 18 वर्ष से ऊपर कैसे व्यक्ति जिनकी परिवार आईडी अलग है केवल उन्हीं के सर्वे किए होंगे।
- सर्वेक्षण के अनुसार वह कच्चे घरों में या फिर झोपड़पत्तियों में निवास करता हो।
आवास प्लस एप्लीकेशन में सर्वे की तिथि
सरकार के द्वारा लांच किए गए आवास प्लस एप्लीकेशन के अंतर्गत 10 जनवरी 2025 से सर्वे का कार्य शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत इस दौरान लाखों की संख्या में पात्र परिवार अपने सर्वे फॉर्म भर चुके हैं। बता दे की सर्वे के लिए अंतिम तिथि भी निश्चित की गई है।
सरकारी नियम अनुसार 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2025 तक आवास योजना के सर्वे का कार्य पूरा किया जाने वाला था परंतु कुछ राज्य ऐसे भी है जहां पर इस तिथि के मध्य सर्वे नहीं हो पाए हैं जिसके चलते वहां पर सर्वे की अंतिम तिथि को आगे बड़ा कर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।
पीएम आवास सर्वे की विशेषताएं
पीएम आवास योजना के द्वारा किए जा रहे सर्वे की विशेषताएं कुछ निम्न प्रकार से हैं :-
- सर्वे के इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए अधिक महत्व दिया जा रहा है।
- इस सर्वे के दौरान सभी वंचित परिवारों के लिए आवास योजना में रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा।
- आवास योजना के सर्वे में किसी भी प्रकार का शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है।
- यह सर्वे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा रहे हैं।
- आवास योजना के लिए सर्वे फॉर्म घर बैठे भी पूरा किया जा सकता है।
पीएम आवास सर्वे के बाद कब मिलेगा लाभ
सरकारी नियम अनुसार पीएम आवास योजना में सर्वे पूरा हो जाता है तो उम्मीदवार परिवारों के लिए सर्वे के एक या दो महीने पश्चात ही आवास का लाभ मिल जाएगा अर्थात उनके खाते में आवास निर्माण हेतु पहली किस्त हस्तांतरित कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री जी की घोषणा के तहत वर्ष 2027 तक सभी सर्वे परिवारों के लिए लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना में सर्वे का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना की सर्वे कार्य किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि जो परिवार पीएम आवास योजना से रजिस्टर्ड नहीं हो पाए हैं उन सभी के लिए सरकारी कार्यवाही के अनुसार आवास का लाभ प्रदान किया जा सके तथा उन्हें कच्चे घरों में निवास की समस्या से छुटकारा मिल सके।
आवास प्लस एप से सर्वे फॉर्म कैसे भरें?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- अब इसे मोबाइल में ओपन करें तथा सेल्फ सर्वे वाले ऑप्शन पर जाएं।
- अब अगला पेज खुलेगा जहां पर आधार नंबर दर्ज करते हुए ऑथेंटिकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब फेस स्कैन करना होगा और केवाईसी करनी होगी।
- इसके बाद चार अंको का पिन सेट करें और आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर दें।
- लोगिन करने के बाद सर्वे फॉर्म खुलेगा जिसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- आवेदक के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सर्वे फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से पीएम आवास प्लस एप्लीकेशन में सर्वे हो जाएगा।