ऐसे व्यक्ति जिन्होंने सरकारी तौर पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के उद्देश्य से वर्ष 2025 में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सरकार की तरफ से आयुष्मान कार्ड की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
जारी की गई इस नई बेनिफिशियरी लिस्ट में उन सभी आवेदकों के नाम दर्ज करवाए गए हैं जिनके आवेदन आयुष्मान कार्ड के लिए स्वीकृत किए गए हैं। अगर इस लिस्ट में आवेदक का नाम दर्ज होता है तो उनका आयुष्मान कार्ड तैयार करवा दिया जाएगा इसके बाद में बिल्कुल ही फ्री में चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर पाएंगे।
आवेदकों के लिए अपनी संतुष्टि हेतु तथा आयुष्मान कार्ड के आवेदन की स्थिति को जानने के लिए नई बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए। जिन आवेदकों के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है उन सभी के लिए पर्याप्त जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
Ayushman Card Beneficiary List
आयुष्मान कार्ड के आवेदकों के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट इसलिए जारी करवाई जाती है ताकि उन्हें अपने आवेदन की स्थिति जानने हेतु किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े तथा ऐसे व्यक्ति जो आयुष्मान कार्ड की सुविधा के लिए पूर्ण रूप से पात्र है केवल वही इसका लाभ उठा पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी योजना के चलते देश में अभी तक करोड़ों की संख्या में लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड दिया गया है। इस आयुष्मान कार्ड की सहायता से अब आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्ति जो शारीरिक रूप से पीड़ित है वह अपनी सभी बीमारियों का इलाज बड़ी अस्पतालों में करवा पा रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना के लिए पात्रता मापदंड
सरकारी नियम अनुसार निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा :-
- आयुष्मान कार्ड की सुविधा मूल रूप से भारतीय नागरिकों के लिए ही दी जा रही है।
- जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद ही कमजोर है तथा राशन कार्ड धारक है वह आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- जो व्यक्ति किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तथा इलाज नहीं करवा पा रहे हैं वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- आवेदक के नाम पर कोई निजी संपत्ति नहीं होनी चाहिए तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
ग्राम क्षेत्रवार देखें बेनिफिशियरी लिस्ट
सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के आवेदनों के लिए सुविधा देते हुए आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट को सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रकार से जारी किया जा रहा है। आवेदक व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से मूल रूप से अपने क्षेत्र की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं तथा अपने आयुष्मान कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ
आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए निम्न लाभों को संदर्भित किया गया है :-
- आयुष्मान कार्ड बन जाने पर ₹500000 तक का सरकारी इलाज बिल्कुल ही मुफ्त करवाया जाता है।
- आयुष्मान कार्ड धारक देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।
- इलाज के साथ रोगी व्यक्तियों का दवाइयां एवं अन्य संबंधी खर्च भी आयुष्मान कार्ड के जरिए ही उठाया जाएगा।
- नए नियम अनुसार वृद्ध व्यक्तियों के लिए 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत दी जाने वाली है।
आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य
देश में केंद्रीय स्तर पर जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 से करवाया गया है जिसके तहत पात्र लोगों के लिए निरंतर ही आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जा रही है। सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि जो व्यक्ति पूंजी ना होने के कारण इलाज नहीं करवा पाते हैं उन सभी के लिए उत्तम इलाज की सुविधा दी जा सके तथा उनके लिए बेहतर और स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके।
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से होगी :-
- सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जारी की गई नई लिस्ट की लिंक सामने ही मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
- अब अपना राज्य ,जिला, ब्लाक, कस्बा इत्यादि की जानकारी ध्यानपूर्वक सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आगे जाते हुए आधार नंबर ,मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी डालनी होगी।
- अन्य आवश्यक विवरण भरते हुए सबमिट कर दें और कुछ देर इंतजार करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी जिसमें अगर नाम शामिल होता है तो स्थिति शो होने लगेगी।