पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति अच्छा खासा ध्यान दिया जा रहा है और इसी स्वच्छता को देखते हुए आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग हर घर में शौचालय के निर्माण अपेक्षाकृत अधिक हो रहे हैं और सरकार के द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग हर घर में शौचालय का निर्माण करवाने के लिए शौचालय योजना जैसा प्रयास किया जा रहा है।
शौचालय योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत हाल फिलहाल में ही सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है और यह प्रक्रिया वर्तमान समय में चल रही है। यदि आपको स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल पाया है तो अब आपके पास में योजना का लाभ लेना का सही समय आ चुका है।
आप सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है और जिनका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है उनको सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि आप सभी व्यक्ति इस योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे पूरा कर सकते हैं और योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।
Sauchalay Yojana Registration
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन 2025 के अंतर्गत जिन परिवारों के घर पर शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है उन्हें शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी लेकिन इसके लिए सबसे पहले तो आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होना आवश्यक है। यह योजना आपके साथ-साथ आपके क्षेत्र के लिए भी लाभदायक होती है क्योंकि इस योजना से आपके क्षेत्र में स्वच्छता आती है जिससे गंभीर बीमारियां पैदा होने का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।
इस योजना का लाभ और मुख्य रूप से ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिनकी आर्थिक स्थिति शौचालय बनवाने के लिए सक्षम नहीं है। आप सभी व्यक्तियों को शौचालय योजना का रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए कुछ पात्रताओ को पूरा करना भी अनिवार्य होता है क्योंकि पत्रताओं को पूरा करने के बाद ही योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकता है।
स्वच्छ भारत मिशन योजना
सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ही शौचालय योजना की शुरुआत की गई है और आप सभी तो जानते ही हैं कि खुले में शौच से अनेक गंभीर बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को खतरा हो सकता है और इसी स्थिति को देखते हुए सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना की शुरुआत की गई थी और शौचालय योजना को बनाया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच को रोककर अनेक बीमारियों के उत्पन्न होने की स्थिति को समाप्त करना है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
शौचालय योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ केवल ऐसे व्यक्तियों को ही प्राप्त होगा जिसके पास में नीचे दी गई पात्रता होगी :-
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास में पहले से शौचालय नहीं होना चाहिए।
- आप सभी व्यक्तियों का भारत का स्थाई नागरिक होना आवश्यक है।
- जो भी व्यक्ति गरीबी रेखा श्रेणी के नीचे आते हैं वह शौचालय योजना के लिए पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पास में आवेदन संबंधी दस्तावेजों की उपलब्धता होना जरूरी है।
- ऐसी व्यक्ति जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिला है वह शौचालय योजना हेतु पात्र होंगे।
शौचालय योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़
शौचालय योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने पास नीचे दिए गए दस्तावेजों को रख लेना है क्योंकि यह आवेदन में जरूरी होंगे :-
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- अब होमपेज पर आपको Citizan Corer मे जाना होगा और Application Form for IHHL ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके समक्ष Login पेज़ खुलेगा जहां आपको Citizen Registration पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने से पासवर्ड और आईडी मिलेगी जिसको दर्ज करके साइन इन कर लेना है।
- अब आपको गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है और प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर देना है।
- इसके बाद साइन इन करे और मेनू में जाकर New Application पर क्लिक करे जिससे IHHL Application फॉर्म खुलेगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी हुई जानकारी दर्ज करके इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करके सबमिट कर दें।