सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सुनिश्चित हो गया है। बताते चलें कि पिछले वर्ष यानी साल 2024 नवंबर माह का एआईसीपीई आंकड़ा आ गया है। बताते चलें कि यह आंकड़ा 144.5 पर रहा है और नवंबर के अलावा अक्टूबर के महीने में भी यह इतना ही था।
लेकिन अगर हम महंगाई भत्ता देखें तो इसमें लगभग 0.49% की वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में अब सरकार सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि करती है, इसके बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी। हालांकि संभावना है कि 56% तक डीए को किया जा सकता है।
आज के इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पेंशन भोगी हैं तो ऐसे में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है। तो 7th पे कमीशन के तहत डीए से संबंधित प्रत्येक जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी।
7th Pay Commission
सभी केंद्रीय कर्मियों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बताते चलें कि नवंबर 2024 के एआईसीपीई इंडेक्स के आंकड़े आ गए हैं। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।
यहां आपको हम बता दें कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि अब केंद्रीय कर्मियों को 56% की दर से डीए मिलेगा। बताते चलें कि अक्टूबर 2024 में महंगाई भत्ते का स्कोर 55.05% तक था। लेकिन नवंबर के महीने में जब यह आंकड़े देखे गए तो डीए बढ़कर 55.54% तक पहुंच गया है।
तो ऐसे में अब सभी को इस बात का इंतजार है कि दिसंबर महीने हेतु एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर क्या जारी होते हैं। इसके लिए 31 जनवरी 2025 तक की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। इसके बाद ही एआईसीपीई के फाइनल नंबर पता चल पाएंगे।
लेकिन अगर देखें तो ऐसा नहीं लग रहा है कि सरकार अपने कर्मचारियों को 56% से ज्यादा महंगाई भत्ता प्रदान करेगी। परंतु यह संभव है कि डीए में 3% का इजाफा अवश्य किया जाएगा। इसके पश्चात मौजूदा कर्मचारियों को और पेंशन धारकों को इसी अनुसार लाभ मिलेगा।
एआईसीपीई इंडेक्स नवंबर 2024 ताजा अपडेट
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी एआईसीपीआई का आंकड़ा नवंबर 2024 हेतु आ गया है। सबसे पहले हम आपको बता दें कि अक्टूबर में भी यह आंकड़ा 144.5 रहा था और यह नंबर नवंबर में भी ऐसे ही बने रहे हैं। लेकिन डीए स्कोर में हमें 0.49 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।
बताते चलें कि अक्टूबर 2024 में एआईसीपीआई के नंबर के अनुसार महंगाई भत्ते का स्कोर 55.05% तक था। परंतु नवंबर में यह आंकड़ा 55.54% तक आ गया है। तो इस हिसाब से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को और इनके साथ पेंशन भोगियों को भी इससे जरूर फायदा होगा।
महंगाई भत्ता पहुंच चुका है 56%
जैसा कि आपको मालूम ही है कि डीए की गणना पिछले 6 माह यानी की जुलाई से दिसंबर तक के एआईसीपीई इंडेक्स के आधार पर की जाती है। परंतु अभी यह निश्चित है कि महंगाई भत्ता 56% निर्धारित किया जाएगा। दरअसल नवंबर तक के जो आंकड़े आए हैं इनके आधार पर अगर हम देखें तो डीए 55.54% हो गया है।
तो ऐसे में हमारी केंद्र सरकार इस आंकड़े को 56% ही माना जाएगा। दरअसल ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इसको राउंड ऑफ कर दिया जाएगा जिसकी वजह से यह 56% तय होना पक्का है। अब सरकार इस बारे में क्या घोषणा करती है इस बारे में भी जल्द ही जानकारी मिल जाएगी।
क्या महंगाई भत्ता 56% से अधिक होगा
अगर हम मौजूदा स्थिति को देखें तो इसके अनुसार महंगाई भत्ता अब 3% ही बढ़ेगा। दरअसल एआईसीपीई इंडेक्स के जो आंकड़े हैं वह नवंबर 2024 में 144.5 पर रहे हैं। यदि इसमें अगर एक आंकड़े की भी तेजी देखी जाती है तो तब महंगाई भत्ता 56.16% तक पहुंच जाएगा।
तो ऐसी स्थिति होने पर केंद्रीय कर्मियों को डीए 56% के हिसाब से ही प्रदान किया जाएगा। इसलिए यही संभावना है कि महंगाई भत्ता 56 फीसद से अधिक नहीं किया जाएगा।
वेतन पर 56% महंगाई भत्ते से क्या पड़ेगा प्रभाव
जब महंगाई भत्ता 56% हो जाएगा तो इससे कर्मचारियों की हर महीने मिलने वाली सैलरी पर काफी अच्छा असर देखने को मिलेगा। बताते चलें कि इस समय जो केंद्रीय कर्मी को 18000 रुपए का वेतन मिलता है तो 53% से महंगाई भत्ता भी मिलता है। ऐसे में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 9540 रूपए का प्रदान किया जाता है।
तो अगर महंगाई भत्ता 56% हो जाता है तो तब यह 10080 रूपए तक पहुंच जाएगा। इस प्रकार से केंद्रीय कर्मचारियों को इसके अंतर्गत सीधा फायदा 540 रुपए का हर महीने मिलेगा।
जबकि जिन केंद्रीय कर्मचारियों को 56100 रुपए का मूल वेतन मिलता है। तो इन्हें 53% की दर से महंगाई भत्ता 29733 रुपए का मिलता है। तो जब महंगाई भत्ता 56% पर पहुंच जाएगा तो तब यह 31416 रुपए पर आ जाएगा। इस तरह से हर महीने महंगाई भत्ते में 540 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी।
जबकि अगर हम बात करें पेंशन भोगियों की तो इन्हें भी महंगाई भत्ते के अंतर्गत फायदे मिलते हैं। इस तरह से डीए की दर के अनुसार इन्हें भी फायदा मिलता है और पेंशन में बढ़ोतरी कर दी जाती है।
महंगाई भत्ते से मिलने वाले फायदे
यदि हम बात करें कि महंगाई भत्ते से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं तो इसके बारे में जानकारी निम्नलिखित है –
- केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ती हुई महंगाई का सामना करने में काफी ज्यादा आसानी हो जाती है।
- सरकारी कर्मियों के वेतन में सुधार देखने को मिलता है जिसकी वजह से इन्हें इतनी सैलरी मिल जाती है जो इनके खर्चे को पूरा कर पाए।
- सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन मिलती है ताकि वृद्धावस्था में इन्हें समस्या ना होने पाए।
- जब महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है तो इसका सीधा असर हमें सरकारी खजाने पर भी देखने को मिलता है।
डीए को 1 जनवरी 2025 से किया जाएगा लागू
महंगाई भत्ते के अब जो नंबर आए हैं इसके हिसाब इसे 1 जनवरी 2025 से लाया जाएगा। पर डीए को लागू करने की घोषणा केन्द्र सरकार मार्च में कर सकती है। वैसे आमतौर पर जब होली आती है तो इसके आसपास ही केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को लेकर सूचना जारी करती है।
अगर हम इस समय की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से डीए 53% के हिसाब से मिल रहा है। जब कैबिनेट द्वारा इसे अप्रूव किया जाएगा तो इसके पश्चात फिर वित्त मंत्रालय इस बारे में सूचित करता है।