केंद्रीय सरकार तथा भारतीय सेना विभाग के द्वारा ऐसे उम्मीदवार आर्मी भर्ती का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए खुशखबरी देते हुए मार्च महीने की 12 तारीख को अग्निवीर आर्मी रैली भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
12 मार्च 2025 को अग्निवीर रैली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद देश के इच्छुक युवा उम्मीदवार लाखों की संख्या में भर्ती में अपने आवेदन कर रहे हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से लेकर 10 अप्रैल 2025 तक ही पूरी करवाई जाने वाली थी।
उम्मीदवारों के आवेदन का क्रम निरंतर होने पर तथा 10 अप्रैल तक पर्याप्त रूप से आवेदन का कार्य पूरा न होने पर उनकी सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे की तिथियां तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह अब 25 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन कर सकते हैं।
Agniveer Rally Vacancy
भर्ती से वंचित उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया हेतु यह 15 दिनों का अधिक अवसर स्वर्णिम साबित होने वाला है जिसके अंतर्गत वे आराम से आवेदन का कार्य कर सकते हैं। भर्ती के आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद विभाग के द्वारा चयन प्रक्रिया हेतु तैयारी शुरू की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्मी विभाग के द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का विशेष आरक्षण नहीं दिया गया है बल्कि सभी श्रेणी तथा वर्ग की उम्मीदवारों के लिए एक समान योग्यताओं तथा पात्रताओं के आधार पर चयनित किया जाएगा।
जो उम्मीदवार इस समय भर्ती में आवेदन करने जा रहे हैं उन सभी की सुविधा के लिए आज हम इस आर्टिकल में आर्मी अग्निवीर पदों के लिए लागू सभी प्रकार की पात्रता के बारे में जानकारी देंगे साथ में ही भर्ती में आवेदन करने की विधि भी बताने वाले हैं।
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए योग्यताएं
अग्निवीर रैली भर्ती में उम्मीदवारों के लिए योग्यता संबंधी विवरण निम्न प्रकार से है :-
- अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय हो।
- वह बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा दसवीं तथा 12वीं में उत्तीर्ण हुआ हो।
- इन कक्षाओं में उम्मीदवार के अंक 50% या उससे अधिक ही होने चाहिए।
- कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड का आकलन भी किया जाएगा।
- इसी के साथ ड्राइविंग संबंधी पदों के लिए उम्मीदवार को ड्राइविंग में भी अनुभव होना जरूरी है।
- उम्मीदवार फिजिकल तथा मेडिकल पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- योग्यता संबंधी अन्य डिटेल नोटिफिकेशन में से जान सकते हैं।
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
अग्निवीर रैली भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का प्रावधान भी लागू किया गया है। यह आवेदन शुल्क भर्ती में शामिल सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों के लिए एक समान ही है अर्थात उम्मीदवारों के लिए आवेदन करते समय ऑनलाइन माध्यम से ₹250 का भुगतान करना होगा।
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आयु सीमा
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आयु सीमा पद अनुसार अलग-अलग प्रकार से है जो निम्न है :-
- अग्निवीर के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से शुरू की गई है।
- भर्ती में अधिकतम आयु सीमा को 23 वर्ष तक सामान्य तौर पर लागू किया गया है।
- यह आयु सीमा सभी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए एक समान है।
- कुछ पदों के लिए आयु सीमा में सामान्य तौर पर इजाफा भी किया गया है।
- आयुसीमा संबंधित विवरण नोटिफिकेशन में से एक बार अवश्य देख ले।
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
अग्निवीर रैली भर्ती में चयन प्रक्रिया को विशेष तरीके से आयोजित किया जाने वाला है जो तीन चरणों में पूरी की जाएगी। भर्ती के पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो कि ऑफलाइन मोड में होगी।
जो उम्मीदवार अग्निवीर रैली भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होते हैं उन सभी के लिए दौड़ तथा फिजिकल टेस्ट का आयोजन करवाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल हो जाने के बाद उनके मेडिकल टेस्ट लिए जाएंगे। अंत में उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अग्निवीर पदों पर कार्यरत किया जाएगा।
अग्निवीर रैली भर्ती की परीक्षा
जैसा कि हमने पहले ही बताया है की अग्निवीर रैली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया का कार्य पूरा हो जाने के बाद ही परीक्षा हेतु तैयारी की जाएगी। अनुमानित तौर पर अप्रैल के अंत तक आवेदन पूरे हो जाने के बाद जून माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जून के प्रारंभिक सप्ताह में परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड भी अपडेट कर दिए जाएंगे।
अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- अग्निवीर रैली भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन आसानी से मिल जाएगा उस पर क्लिक करना होगा।
- नोटिफिकेशन में से भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंचे और उसमें पूरी डिटेल दर्ज करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का कार्य पूरा हो जाने के बाद उम्मीदवार की डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करते हुए वापस आ जाना होगा।
- इस प्रकार से अग्निवीर रैली भर्ती में आवेदन का कार्य पूरा हो जाएगा।