सरकारी नियम अनुसार भारतीय सेना में अग्निवीर के पदों को भी जोड़ा गया है। अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत भारतीय सेना में उम्मीदवारों के लिए केवल चार वर्ष तक सेवा देने का मौका मिलता है। इसी क्रम में भारतीय सेना की तरफ से अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए रिक्त पदों का जिक्र किया है।
इस अग्निवीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया था की भर्ती के लिए इच्छुक तथा उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस निश्चित तिथि में आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए एक और मौका देते हुए आवेदन तिथि को बढ़ाकर 2 फरवरी तक कर दिया गया है।
ऐसे उम्मीदवार जो 27 जनवरी तक आवेदन करने से वंचित रह गए थे उन सभी के लिए 2 फरवरी तक अनिवार्य रूप से अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर देने चाहिए। इस आर्टिकल में हम आईएएफ अग्नि वीर वायु भर्ती संबंधी जानकारी के साथ आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताते हैं।
Airforce Agniveer Vayu Recruitment
उम्मीदवारों के लिए अग्नि वीर की यह वायु भर्ती वायु सेवा में सेवा देने का बहुत ही अच्छा अवसर लेकर आई है। बता दें की इस फील्ड में उम्मीदवारों के लिए सरकार के द्वारा अच्छा वेतनमान भी दिया जाएगा। बताते चलें कि इस भर्ती का फायदा केवल पुरुष उम्मीदवार ही उठा सकते हैं।
भर्ती में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर अभी तक आंकड़ों को मुताबिक लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं तथा यह क्रम अभी भी चालू है। विभाग के द्वारा भर्ती के नोटिफिकेशन में चयन प्रक्रिया की लिखित परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है।
एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए योग्यताएं
- आईएएफ अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- कक्षा दसवीं के साथ अभ्यर्थी के लिए कक्षा 12वीं की अंकसूची भी आवश्यक है।
- इन कक्षाओं में अभ्यर्थी के 50% या इससे अधिक अंक होने चाहिए।
- अभ्यर्थी फिजिकल तथा मेडिकली रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए।
एयरफोर्स भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
अग्निवीर की वायु भर्ती में उम्मीदवारों के लिए 550 रुपए के शुल्क को लागू किया गया है। बताते चलें कि यह आवेदनशुल्क सभी श्रेणियां के लिए एक समान है। उम्मीदवारों के लिए इस निर्धारित आवेदनशुल्क के साथ आवेदन करते हुए जीएसटी शुल्क का भुगतान भी करना होगा जिसके बाद ही उनका आवेदन सफल हो पाएगा।
एयरफोर्स अग्नि वीर वायु भर्ती हेतु आयु सीमा
अग्निवीर की वायु भर्ती में आयु सीमा निम्न प्रकार से रखी गई है।-
- अग्निवीर वायु भर्ती में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से शुरू की गई है।
- 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक की उम्मीदवार भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के हिसाब से की जा रही है।
- आयु सीमा से संबंधित विस्तृत डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से जान सकते हैं।
एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती की चयन प्रक्रिया
भारतीय सेना के द्वारा आयोजित की गई अग्निवीर की वायु भर्ती में चयन प्रक्रिया बहुत ही विशेष तरीके से पूरी करवाई जाएगी इसके पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उपस्थिति देनी होगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होते हैं उनके फिजिकल तथा मेडिकल टेस्ट लिए जाएंगे। अगर उम्मीदवार इन सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देता है तो उसके लिए जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।
एयरफोर्स अग्नि वीर लिखित परीक्षा
जैसा कि हमने बताया है कि विभाग के द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती के नोटिफिकेशन में लिखित परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत यह परीक्षा 22 मार्च 2025 को होने वाली है। लिखित परीक्षा पूरी हो जाने के बाद परीक्षार्थियों के रिजल्ट के साथ अन्य चरणों के लिए भी तिथियां घोषित कर दी जाएगी।
एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
अग्नि वीर वायु भर्ती में आवेदन करने के लिए प्रक्रिया निम्न तरीके से है।-
- अभ्यर्थी को सबसे पहले अग्निवीर के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां पर होम पेज में अग्निवीर वायु इंटेक वाली लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में पहुंचते हुए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद स्क्रीन पर भर्ती का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी दर्ज करें।
- आवेदन का कार्य पूरा हो जाने पर डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
- अब निर्धारित आवेदन शुल्क को भुगतान करते हुए सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से इस महत्वपूर्ण भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।