यदि आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन देकर बनवा सकते हैं। दरअसल यह महत्वपूर्ण दस्तावेज देश के सभी नागरिकों के पास अवश्य होना चाहिए।
राशन कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को सरकार सस्ती दरों में राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ और भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ देती है। यही कारण है कि गरीब लोगों के लिए राशन कार्ड बनवाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
यदि आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे ही इस कार्य को पूरा कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे अप्लाई फॉर न्यू राशन कार्ड के बारे में। इस लेख के द्वारा आपको जानने को मिलेगा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि क्या-क्या रखी गई है।
Apply For New Ration Card
देश के सभी गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए राशन कार्ड की सुविधा दी गई है। इसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार कम दामों में या फिर मुफ्त में राशन वितरित करती है। देश की अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है।
अगर आप राशन कार्ड बनवा लेते हैं तो इसके बाद आपको हर महीने गेहूं, चावल, मिट्टी के तेल इत्यादि सस्ते दामों में मुहैया कराया जाता है। इतना ही नहीं अत्यधिक गरीब परिवारों को बिल्कुल मुफ्त में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस प्रकार से कमजोर और गरीब लोगों को बिना भोजन के सोना नहीं पड़ता।
राशन कार्ड का उद्देश्य
राशन कार्ड का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है कि देश के गरीब परिवारों की सहायता की जाए। इसलिए जिनके पास राशन कार्ड होता है इन्हें सरकार कई प्रकार की मदद करती है। जिनके पास राशन कार्ड होता है इन्हें मुफ्त में या कम दामों में राशन की मदद मिलती है।
इस प्रकार से सरकार का उद्देश्य है कि गरीब नागरिकों को बहुत ही उचित दामों में राशन उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि हमारे देश में आज भी लाखों परिवार इतने ज्यादा गरीब हैं कि वे नियमित रूप से अपने भोजन की आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना भोजन के ना रहे।
राशन कार्ड के लाभ
जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वे अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं और इसके अंतर्गत मिलने वाले फायदों का लाभ उठा सकते हैं। राशन कार्ड बनवाने के मुख्य रूप से निम्नलिखित फायदे हैं –
- बिल्कुल मुफ्त में या फिर बहुत ही सस्ती दरों पर राशन मिलता है।
- सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
- राशन कार्ड का प्रयोग गरीब व्यक्ति पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं।
- गरीब लोग अपने बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए भी राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
- बैंक में खाता शुरू करवाने या किसी और सरकारी दस्तावेज को बनवाने के लिए भी राशन कार्ड उपयोगी है।
- सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदन देने हेतु राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
- अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी राशन कार्ड महत्वपूर्ण होता है।
नए राशन कार्ड के लिए पात्रता
यदि आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं और अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित की गई सारी योग्यताओं को पूरा करना होगा जैसे –
- नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति भारत का मूल निवासी हो।
- राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक है कि आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- केवल गरीब नागरिक की राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
नए राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड के आवेदन देते समय आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिएं क्योंकि बिना दस्तावेजों के आपका राशन कार्ड नहीं बनेगा –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- बिजली का बिल
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर इत्यादि
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित पूरी प्रक्रिया को ध्यान से अपनाना है ताकि आप बिना गलती के अपना आवेदन जमा कर सकें –
- नए राशन कार्ड के अप्लाई हेतु आपको सबसे पहले राशन कार्ड योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको पब्लिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहां अब आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है इसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब लॉगिन करने के बाद आपको राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरना है।
- इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही से स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- फिर आपको सबमिट का बटन क्लिक करके अपने नए राशन कार्ड का आवेदन जमा कर देना है।