केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना को 23 सितंबर वर्ष 2018 में शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों के लिए सरकारी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य की सेवाओं को उपलब्ध करवाया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत व्यक्ति की पात्रता तथा उसकी पहचान को सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। बताते चलें कि वर्ष 2018 से लेकर अभी तक यह योजना अपना कार्य कर रही है। योजना की प्रक्रिया के चलते इस वर्ष भी व्यक्तियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किए हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन के बाद आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हाल ही में नई लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट में उन सभी व्यक्तियों के नाम दर्ज किए गए हैं जो आवेदन के बाद आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए पूर्णतः हकदार है।
Ayushman Bharat Yojana List
जो व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के बाद अपने आयुष्मान कार्ड आने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए जारी की गई इस नई लिस्ट में अनिवार्य रूप से अपना नाम चेक कर लेना चाहिए। आवेदकों की सुविधा के लिए यह लिस्ट सभी जिलों के लिए अलग-अलग जारी की गई है।
जिन व्यक्तियों ने आयुष्मान भारत योजना की इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर लिया है वह निश्चिंत हो जाए क्योंकि उनके लिए अब कुछ ही दिनों में आयुष्मान कार्ड दिया जाने वाला है। आयुष्मान कार्ड मिल जाने पर वे सभी व्यक्ति निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लिस्ट में निम्न पात्रता मापदंडों के आधार पर नाम शामिल किए गए हैं :-
- जिन आवेदको की आवेदन की स्थिति स्वीकृत की गई है उनके नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
- पात्रता के तौर पर व्यक्ति की पारिवारिक स्थिति निम्न या सामान्य वर्ग की होनी चाहिए।
- 2018 से लेकर अभी तक उसने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन न किया हो।
- आयुष्मान कार्ड के लिए व्यक्ति की आयु 10 वर्ष या उससे ऊपर की ही होनी चाहिए।
मोबाइल से चेक करें नई लिस्ट
जो व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है वह घर बैठे इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बता दे की मोबाइल के क्रोम एप्लीकेशन में आयुष्मान भारत योजना की लिंक मिल जाएगी यहां पर कुछ महत्वपूर्ण विवरण पूरा करने के बाद टेस्ट का मुआयना 5 मिनट में ही किया जा सकता है।
आयुष्मान भारत योजना की जानकारी
आयुष्मान भारत योजना के द्वारा जारी की गई नई लिस्ट की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- इस नई लिस्ट में पिछले सभी आवेदकों के नाम शामिल करवाए गए हैं।
- योजना के तहत लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध करवाया गया है।
- अमित को की सुविधा के लिए यह लिस्ट सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग जारी हुई है।
- लिस्ट में नाम होता है तो आवेदक का आयुष्मान कार्ड स्थाई पत्ते पर पहुंचा दिया जाएगा।
- इस नई लिस्ट में आवेदकों के नाम पूर्ण पात्रताओं के साथ चयनित किए गए हैं।
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य
चिकित्सा के क्षेत्र में संचालित आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेहतर स्वास्थ्य से वंचित न रह सके तथा उसके लिए हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ बिल्कुल ही फ्री में मिल सके। इसी उद्देश्य अनुसार लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए निम्न प्रकार के चरणों का पालन करना होगा :-
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाए।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट वाले अनुभाग में इंटर करना होगा।
- यहां पर जारी हुई नई लिस्ट की लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें और आगे बड़े।
- अब अपने राज्य, जिला समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का चयन कर ले।
- पूरा विवरण कंप्लीट हो जाने के बाद कैप्चा भरना होगा और सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से योजना की नई लिस्ट खुल जाएगी जहां पर सभी आवेदकों के नाम क्रमवार दर्ज होंगे।