अगर आप भी आर्थिक वर्ग से कमजोर या फिर गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा इस वर्ष यानी 2025 में मुफ्त रूप से सरकारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेना चाहिए।
बताते चलें कि अब वर्ष 2025 में आयुष्मान कार्ड बनवाना बेहद ही सरल हो चुका है क्योंकि आवेदक व्यक्ति अपनी सामान्य पात्रताओं के आधार पर घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं तथा मात्र कुछ ही दिनों में अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी विधिवत रूप से जानने के लिए तथा आयुष्मान कार्ड के बेसिक पात्रता मापदंड एवं लाभों को समझने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहना होगा।
Ayushman Card Apply Online
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2018 से लेकर अभी तक करोड़ों की संख्या में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। ऐसे व्यक्ति जिनके लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधाओं की सख्त जरूरत है परंतु अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन सभी के लिए समय रहते आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपने आवेदन कर देने चाहिए।
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किसी भी डिजिटल डिवाइस के द्वारा पूरा किया जा सकता है जिसके लिए आवेदको को ना तो किसी भी प्रकार का विशेष प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा और ना ही किसी प्रकार की जटिल समस्याओं का सामना करना होगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निम्न पात्रता मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं :-
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारत की ही हो।
- ऐसी व्यक्ति जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है तथा राशन कार्ड धारक है वह आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र होंगे।
- आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदक की आयु 10 वर्ष से ऊपर की ही होनी चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित है वे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- आवेदक के पास स्वयं का आधार कार्ड तथा वैलिड मोबाइल नंबर उपलब्ध हो।
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट
ऐसे व्यक्ति जो ऑनलाइन मोड में आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए अपने आवेदन की स्थिति जानने हेतु आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपने नाम चेक कर लेने होंगे। बता दे की आयुष्मान कार्ड की लिस्ट जिलेवार जारी की जाती है। अगर इस लिस्ट में आवेदक के नाम शामिल होते हैं तो ही उनके लिए आयुष्मान कार्ड मिल पाएगा।
आयुष्मान कार्ड की विशेषताएं
चिकित्सा क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत रोगी व्यक्ति के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।
- इस दस्तावेज के जरिए वे देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
- देश का कोई भी व्यक्ति बिना किसी जातीय भेदभाव के आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।
- आयुष्मान कार्ड में 5 लाख के मुफ्त इलाज के साथ औषधीय तथा इलाज के समय का अन्य आवश्यक पूरा कर्ज उठाया जाता है।
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद अगर आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम दर्ज होता है तो अपनी आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा अधिक सुविधा के चलते डाक विभाग के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड स्थाई पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर बेनिफिशियरी ऑप्शन मिलेगा इसमें जाएं तथा ऑटो मोड सेलेक्ट करके ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें।
- इसके बाद अगले पेज में लॉगिन करना होगा तथा स्कीम, राज्य ,जिला, जनपद पंचायत ब्लॉक इत्यादि का चयन कर लेना होगा।
- अब आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट आएगी जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी।
- अब जिस भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं उसके केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आधार मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वेरीफाई करें।
- अब जिस भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाने जा रहे हैं उसकी जानकारी तथा मैचिंग स्कोर सामने आएगा।
- यहां पर सदस्य की कुछ जानकारी दर्ज करते हुए सबमिट कर दें।
- अब मोबाइल पर केवाईसी कंपलीट का मैसेज आ जाएगा।