भारत सरकार के द्वारा देश के गरीबी रेखा की श्रेणी के व्यक्तियों के स्वास्थ्य को नजर करते हुए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को शुरू किया गया था और आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है।
बताते चले कि आयुष्मान कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से किसी भी कार्ड धारक को सही समय पर मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होती है और यही सुविधा संबंधित व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा जिसके पास में अभी तक आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।
अगर आप सभी व्यक्तियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पहले से ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है तो अब ऐसी में आप सभी व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा जारी की गई आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट की जानकारी होनी चाहिए और अगर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट की जानकारी नहीं है तो हम आपको इस लेख में बेनिफिशियरी लिस्ट की विस्तृत जानकारी बताएंगे।
Ayushman Card Apply Online
आप सभी व्यक्तियों की जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको आर्टिकल में बताया दस्तावेजों की जरूरत होगी क्योंकि दस्तावेजों के आधार पर ही आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पूरा कर सकते हैं और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन आवेदन आप आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के माध्यम से पूरा कर सकते हैं और आर्टिकल में भी हमने ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है जिसका पालन करके आसानी से आप आवेदन पूरा कर सकेंगे। अगर आप भी आवेदन संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं तो लेख को पूरा पढ़ें।
आयुष्मान कार्ड के लाभ
- जिन नागरिकों के पास में सभी आवश्यक पात्रता होगी उन्हें आसमान कार्ड का लाभ मिलेगा।
- सभी आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज प्रक्रिया में 5 लाख तक की छूट प्राप्त होती है।
- सभी गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन व्यतीत करने वाले नागरिक आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड के होने से गरीब नागरिकों को इलाज के दौरान आर्थिक राहत प्राप्त होती है।
आयुष्मान कार्ड से प्राप्त सहायता राशि
अगर हम आयुष्मान कार्ड संबंधित सहायता की बात करें तो भारत सरकार के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के लिए 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जिसके पास में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध होता है। अगर आपके पास में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध होगा तो आपको भी इलाज के दौरान ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा यानी की इलाज में 5 लाख की छूट प्राप्त होगी।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आपके पास में नीचे दी जाने वाली पात्रता होना जरूरी है जो निम्नलिखित है :-
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक के पास में महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है।
- आवेदक 70 वर्ष की आयु से अधिक न हो।
- सभी बीपीएल कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माना जाएगा।
आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य
भारत सरकार के द्वारा देश की नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को बनाया गया एवं इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया और आयुष्मान कार्ड को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था और आज भी आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र नागरिकों को प्राप्त हो रहा है।
आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन में उपयोग होने वाले दस्तावेज नीचे बताए गए हैं जो निम्नलिखित हैं :-
- बीपीएल कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड आदि।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर जाएं।
- इसके होमपेज में जाएं और बेनिफिशियरी लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ई केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करके ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
- नया पेज खुलेगा जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति को चयन करके ई केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- लाइव फोटो हेतु कंप्यूटर फोटो के आइकॉन पर क्लिक करें और सेल्फी अपलोड हेतु एडिशनल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म होगा जिसमें आवश्यक विवरण दर्ज करके इंपोटेंट डॉक्यूमेंट स्कैन करें और अपलोड करें।
- अंत में सबमिट के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।