आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रक्रिया अपनानी होती है। बताते चलें कि आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यदि आप इस कार्ड को बनवा लेते हैं तो ऐसे में आपको 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज करवाने का अवसर मिलता है।
इस तरह से सरकार की तरफ से इस मेडिकल सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप अपना या फिर अपने घर के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि केवल ऐसे परिवारों को ही आयुष्मान कार्ड दिया जाता है जो सरकार के पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़िए। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि कैसे ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर, आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
Ayushman Card Online Registration
केंद्र सरकार देश के सभी गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज से जोड़ना चाहती है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकार ने आयुष्मान भारत नाम से योजना को संचालित किया है। बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को लगभग 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।
आमतौर पर यह देखा जाता है कि निर्बल परिवारों के सामने गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने हेतु काफी बड़ी समस्या रहती है। पैसे ना होने के कारण ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को आरंभ किया है।
इस योजना के तहत गरीब लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड का उपयोग करके गंभीर रोगों का बिल्कुल फ्री में इलाज करवाने की सुविधा दी जाती है। यही कारण है कि आयुष्मान कार्ड योजना हमारे देश में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है।
आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य
आयुष्मान कार्ड योजना का मुख्य रूप से उद्देश्य है कि देशभर में जो गरीब लोग हैं इन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाएं। इसके अंतर्गत हमारी केंद्र सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया है कि देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाए। इस तरह से सरकार चाहती है कि लाभार्थी परिवारों को हर साल 5 लाख की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके इन्हे स्वस्थ जीवन दिया जा सके।
आयुष्मान कार्ड के फायदे
यदि आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो इसके अंतर्गत आपको निम्नलिखित फायदे मिलते हैं :-
- हर साल गरीब व्यक्ति को 5 लाख रुपए तक का बिल्कुल मुफ्त में इलाज मिलता है।
- आयुष्मान कार्ड धारक पूरे देश में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी या फिर निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- जब रोगी अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं तो सारे खर्चों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत उठाया जाता है।
- आयुष्मान कार्ड धारक को परिवहन का भत्ता भी मिलता है ताकि आने-जाने में कोई समस्या ना हो।
- यदि व्यक्ति को पहले से कोई और अन्य रोग है तो इसका भी उपचार किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जो लोग पात्रता रखते हैं इनके बारे में जानकारी नीचे दी गई है :-
- आर्थिक रूप से निर्बल व्यक्ति
- आवेदक व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- व्यक्ति के परिवार की वार्षिक इनकम 200000 रूपए तक या फिर इससे कम होनी चाहिए।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 10 साल से ज्यादा होनी अनिवार्य है।
आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
आप चाहते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना से फायदा उठाएं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो सब नीचे दिए गए हैं :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना है।
- यहां पर अब आपको होम पेज पर जाकर दाहिनी तरफ लॉगिन वाला विकल्प ढूंढ कर इस पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और साथ में ओटीपी डालकर लॉगिन कर लेना है।
- लोगिन करने के बाद आपको वेबसाइट पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे यहां पर आपको आधार का चयन करना है।
- इसके बाद आपको आधार नंबर लिखकर फिर सर्च वाला बटन दबाना है।
- इस तरह से यदि आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है तो फिर आपको आवेदन देने हेतु एक्शन वाले बटन को दबा देना है।
- यहां पर अब आपको अपना आधार नंबर ठीक से दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- अब आपके सामने एक नया पृष्ठ आएगा और आपको यहां अपनी ई- केवाईसी को पूरा करने हेतु आधार ओटीपी वाले विकल्प का चयन करना है।
- इसके बाद यदि आपका आयुष्मान कार्ड मंजूर हो जाता है तो तब आपको अपनी फोटो को अपलोड कर देना है।
- अब अपना आवेदन फार्म पूरा करने के बाद आपको सबमिट वाला बटन दबा देना है।