Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur: बागेश्वर धाम कैसे जाएँ, बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं

वर्तमान समय में यदि हम मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत सबसे प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र की बात करें तो वह बागेश्वर धाम ही है और आज मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देशभर के हिंदू भक्तों के लिए आस्था का एक केंद्र बन चुका है।

आप सभी भक्तजनों की जानकारी के लिए बता दें की बागेश्वर धाम मंदिर बालाजी के लिए प्रसिद्ध है और यह मंदिर भगवान बालाजी को ही समर्पित है जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। आज हम इस लेख में आपको अब बागेश्वर धाम से जुड़ी जानकारी बताएंगे साथ में यह भी बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं और धर्म लाभ कैसे पा सकते हैं।

आप सभी को बागेश्वर धाम सरकार से जुड़ी हुई सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बागेश्वर धाम से संबंधित पर्चा कैसे बनवा सकते हैं और यह जानने हेतु आप बागेश्वर धाम जाना होगा और बागेश्वर धाम कैसे जाना है उसकी जानकारी आर्टिकल में मौजूद है।

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

बागेश्वर धाम भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है जहां पर समय-समय पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है क्योंकि बागेश्वर धाम से लाखों भक्तों की आस्थाएं जुड़ी हुई है। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित है और यह स्थान आध्यात्मिकता एवं अपने शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है।

इसके अलावा आपको बताते चले कि बागेश्वर धाम अपने शांत वातावरण के लिए ही प्रसिद्ध नहीं बल्कि बागेश्वर धाम पर पूजा विधि, अनूठे धार्मिक अनुष्ठान जैसे अति प्रसिद्ध कार्य भी हिंदू भक्तों को बागेश्वर धाम के प्रति आकर्षित करते हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि बागेश्वर धाम पर पर्चा भी लगाया जाता है जो भक्तगणों की इच्छाओं को पूरा करने की पेशकश करता है।

कहां स्थित है बागेश्वर धाम सरकार

यदि हम बागेश्वर धाम सरकार कहां स्थित है इसकी बात करें तो “बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा गंज” में स्थित है जो खजुराहो से 35 किलोमीटर की दूरी पर है और इसके लिए आपको खजुराहो से बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए लगभग 35 किलोमीटर के सड़क मार्ग के माध्यम से जाना होगा।

जब आप यह मार्ग तय करेंगे तो फिर आप एक गज नमक कस्बे में पहुंच जाएंगे और इसी कस्बे से होकर गुजरने वाली सड़क के माध्यम से आप सीधे बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे।

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ?

जिस किसी भी भक्त जनों को बागेश्वर धाम सरकार में आस्था है और वह बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल जाना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले तो छतरपुर पहुंचना होगा और बागेश्वर धाम जाने के लिए विभिन्न प्रकार के परिवहन मोड के माध्यम है जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रों से तीर्थयार्थियों को यात्रा करने के लिए सुविधा प्राप्त होती है।

हवाई मार्ग से

अगर हम बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए हवाई मार्ग की बात करें तो बागेश्वर धाम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा खजुराहो एयरपोर्ट है जो बागेश्वर धाम से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और खजुराहो पहुंचने के बाद यात्री टैक्सी या फिर स्थानीय बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग से

सभी भक्तजन बागेश्वर धाम में रेलवे मार्ग से भी पहुंच सकते हैं और बागेश्वर धाम का निकटतम रेलवे स्टेशन हरपालपुर स्टेशन है जो बागेश्वर धाम से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हालांकि खजुराहो रेलवे स्टेशन भी एक अच्छा और सुविधाजनक विकल्प है।

इस यह रेलवे स्टेशन दिल्ली वाराणसी जैसे मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है और हरपालपुर या खजुराहो स्टेशन पर पहुंचने के बाद में आप टैक्सी एवं बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे।

बागेश्वर धाम में पर्चा कैसे लगाएं?

हम आप सभी को बता दें कि बागेश्वर धाम में “पर्चा” कभी बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि पर्चा एक प्रकार से धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें अनेक भक्त अपनी एकशिक मनोकामनाओं को लिखकर प्रस्तुत करते हैं और पर्चा लगाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  • पर्चा लगाने के लिए आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंचना आवश्यक है और फिर बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद आप संबंधित सेवादारों से संपर्क करें।
  • सेवादारों से संपर्क करने के बाद संबंधित प्रक्रिया ज्ञात होगी और उसके बाद आप परीक्षा कार्यालय में जाएं और अपनी मनोकामनाओं को लिखित में दर्ज करना है।
  • अब आप छोटी-मोटी फीस जमा करके पर्चा को जमा करें और फिर खर्चा जमा कर देने के बाद में आपकी लिखित मनोकामनाओं को भगवान बालाजी के समक्ष रख दिया जाएगा और फिर पूजा की जाएगी।
  • इसके बाद में आप सभी भक्त बागेश्वर धाम के दर्शन कर सकते हैं और धर्म लाभ अर्जित कर प्रसाद प्राप्त कर सकते है।

इस तरह आप सभी भक्त अपनी मनोकामनाओं को बागेश्वर धाम जाकर पर्चे के माध्यम से पेश कर सकते हैं और साथ में बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बागेश्वर धाम की यात्रा करने पर आपको आध्यात्मिक ज्ञान होने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का भी ज्ञान होगा जो आपकी यात्रा को सुविधाजनक एवं सुखद बनाएगा इसलिए आप बागेश्वर धाम जाना न भूले।

Leave a Comment

Join Telegram