छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों की मदद करने के लिए छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए जब तक उनकी योग्यता के अनुसार अच्छा रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उनके लिए सरकार के द्वारा यह भत्ता राशि दी जाएगी।
योजना के नियम अनुसार जो बेरोजगार युवा इस योजना से पंजीकृत होते हैं उनके लिए वित्तीय राशि का लाभ हर महीने दिया जाएगा। जो व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए इस योजना में आवेदन करने की आवश्यकता होगी।
बताते चलें की बेरोजगार युवा योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। योजना का ऑफलाइन आवेदन रोजगार कार्यालय में जाकर किया जा सकता है इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया है।
Berojgari Bhatta Yojana
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की इस बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए हर महीने ₹2500 तक की वित्तीय राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि बिना किसी श्रेणी भेदभाव के बेरोजगार युवाओं के लिए एक समान दी जाती है।
इस योजना की सबसे अच्छी बात तो है कि बेरोजगार युवाओं के लिए उनकी सहायता हेतु हर महीने बेरोजगारी भत्ता तो दिया ही जाता है साथ में युवाओं की भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रोजगार के कई अवसर भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता मापदंड
सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़ने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों की आवश्यकता होती है।-
- इस योजना का लाभ मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उठा सकते हैं।
- योजना से जुड़ने के लिए युवा के पास आय का कोई पर्याप्त साधन न हो।
- बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए युवा की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की मांगी गई है।
- शैक्षिक योग्यता के तौर पर उसे कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है।
- उनके परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से सामान्य या फिर निचले स्तर की ही होनी चाहिए।
बेरोजगारी भत्ता योजना
छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी भत्ता योजना में बेरोजगार युवाओं के लिए आवेदन करने हेतु अपने महत्वपूर्ण पहचान तथा योग्यता संबंधी दस्तावेज तो आवश्यक होंगे। इसके अलावा उनके पास स्वयं का व्यक्तिगत खाता होना चाहिए जिसमें डीबीटी तथा आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक हो। निम्न जानकारी पर्याप्त रूप से सही होने पर ही उन्हें योजना से पंजीकृत किया जाएगा।
बेरोजगारी भत्ता योजना की विशेषताएं
- सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य स्तरीय है जिसमें राज्य के सभी जिलों के बेरोजगार युवाओं के लिए लाभ दिया जा रहा है।
- इस योजना में युवा बहुत ही आसानी के साथ किसी भी मोड में आवेदन कर सकते हैं।
- योजना से पंजीकृत होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भी लागू नहीं किया गया है।
- योजना से पंजीकृत हो जाने के बाद युवाओं के लिए भत्ते की राशि डायरेक्ट खाते में ही प्राप्त होगी।
- इस योजना में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के बेरोजगारों के लिए जोड़ा जा रहा है।
बेरोजगारी भत्ता योजना स्टेटस
जो आवेदक छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करते हैं उन सभी के लिए अपने आवेदन पूरे हो जाने के बाद एक बार अपनी सुविधा के लिए आवेदन का स्टेटस चेक कर लेना होगा। इस एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है जिसके लिए युवा के पंजीकरण क्रमांक तथा आधार मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन वाली लिंक को सेलेक्ट करते हुए आगे पहुंचे।
- यहां पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी की सहायता से पंजीकरण करना होगा ।
- अब प्रोफाइल अनुभाग में जाकर प्रोफाइल बनानी होगी तथा आवेदन पत्र को ओपन करना होगा।
- फार्म में पूरी जानकारी भरे और आवश्यकता अनुसार समस्त दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अब जानकारी को एक बार फिर से चेक करते हुए सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।