Bihar Home Guard Physical Test: बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट की जानकारी यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों को भाग लेना होगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको अपने बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट की तैयारी बेहद उत्कृष्ट तरीके से करनी चाहिए। इससे आपके सफल होने की संभावना काफी अधिक बढ़ सकती है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी है कि आपको सही तरह से पता होना चाहिए कि फिजिकल टेस्ट आपको कैसे देना होता है। जब आप जान जाएंगे कि इस चरण में आपको कौन-कौन सी परीक्षाओं को पास करना होगा तो ऐसे में फिर आपके लिए तैयारी करना आसान होगा।

आज हम आपको बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इस तरह से आप फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा को बहुत अच्छी तरह से समझ सकेंगे। तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण रह सकता है इसलिए बिना छोड़ें पूरा पढ़ें। तो चलिए आपको बताते हैं इस टेस्ट से जुड़े हुए सभी अहम चरण।

Bihar Home Guard Physical Test

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों को शामिल होना होगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसके अंतर्गत ऊंची कूद, दौड़, गोला फेक जैसी कई तरह की परीक्षाओं को करवाया जाएगा।

दरअसल इस फिजिकल टेस्ट के माध्यम से ही योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा। इसके लिए विभाग ने अपने कुछ मानदंड भी बनाए हैं और जरूरी है कि अभ्यर्थियों को इन पर खरा कर उतरना होगा। इसके बाद ही फिर उम्मीदवारों को बिहार होमगार्ड पद के लिए उपयुक्त माना जाएगा।

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट का आयोजन

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट को लेकर बिहार पुलिस विभाग ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। तो अब इसके अंतर्गत इस शारीरिक परीक्षण की परीक्षा को 21 सितंबर से आरंभ किया जाएगा और यह 1 अक्तूबर तक संपन्न होगी।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत 301 खाली पदों को भरा जाएगा। विभाग के द्वारा इस फिजिकल टेस्ट को 2 शिफ्टों में संपन्न कराया जाएगा। इसके चलते पहले चरण का टेस्ट सुबह के 7 बजे से शुरू होकर दोपहर के 12 बजे तक चलेगा।

इस फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले पुरुषों और महिलाओं को अपनी शारीरिक क्षमता को साबित करना होगा। जो अभ्यर्थी बिहार पुलिस विभाग के बनाए गए मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे तो इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट हेतु मानदंड

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को कई तरह की परीक्षा में उपस्थित होना होगा जैसे दौड़ना, ऊंची कूद लगाना, गोला फेंकना इत्यादि। हालांकि इस फिजिकल टेस्ट को महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों को देना पड़ेगा पर दोनों के अनुसार समय और मानदंड अलग-अलग रखे गए हैं जैसे कि :-

छाती का माप और ऊंचाई :-

वर्गऊँचाई (सेमी)छाती (सेमी)
सामान्य और ओबीसी पुरुष16581 – 86
अनुसूचित जाति (SC)16079 – 84
अनुसूचित जनजाति (ST)16079 – 84
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग16281 – 86
महिला उम्मीदवार155लागू नहीं

दौड़ मानदंड क्या रहेंगे :-

  • इस चरण में पुरुषों को 5 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें इन्हें 1.6 किमी तक दौड को पूरा करना होगा। हालांकि इसके लिए अधिकतम लिया जाने वाला समय 6 मिनट रखा गया है।
  • महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करना होगा और इसके लिए अधिकतम समय 5 मिनट तक रखा गया है।
  • सभी अभ्यर्थियों को लिए गए समय के अनुसार ही अंक दिए जाएंगे।

शॉट पुट मानदंड टेस्ट :-

वर्गदूरी (फीट)वजन (पाउंड)
पुरुष उम्मीदवार16 – 1716
महिला उम्मीदवार12 – 1312

ऊंची कूद हेतु मानदंड :-

  • पुरुष अभ्यर्थियों को 5 फीट तक की ऊंचाई को कूदना होगा और इसके लिए न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट तक रखी है।
  • महिला उम्मीदवारों को ऊंची कूद के अंतर्गत 4 फीट से लेकर कम से कम 3 फीट तक की न्यूनतम ऊंचाई कूदना होगी।
  • इसके अंतर्गत भी अभ्यर्थियों को प्रदर्शन के आधार पर ही अंक प्रदान किए जाएंगे।

FAQs

बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट में Cut-Off क्या रहेगी

बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट की कट ऑफ ऊपर दी गई है

बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट का आयोजन कहाँ होता है?

शारीरिक परीक्षा का आयोजन विभिन्न निर्धारित स्थानों पर किया जाता है, जो कि सरकारी अधिसूचना में बताए जाते हैं।

बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट के परिणाम कब घोषित किए जायँगे?

बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट के परिणाम परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram