वर्ष 2021 के बाद अब वर्ष 2025 में भी राज्य में बिजली बिल माफी योजना अपना कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है कि एक बार फिर से ऐसे परिवार जो बिजली के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है उनके बिजली बिल सरकार की तरफ से माफ करवाए जाएंगे।
इसी निर्णय के अनुसार राज्य भर के सभी जिलों के पात्र परिवारों से बिजली बिल माफ योजना के अंतर्गत आवेदन इकट्ठे किए गए हैं। आवेदन के बाद अब योजना के अंतर्गत इन व्यक्तियों के बिजली बिल माफ करवाए जाने का कार्य शुरू किया गया है।
इसी प्रक्रिया के दौरान बिजली बिल माफ योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट भी संशोधित रूप से जारी की जा रही है ताकि जिन व्यक्तियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं उनके लिए आवेदन की स्थिति का पता चल सके। बता दें की अब तक यह लिस्टे कई भागों में जारी हो चुकी है।
Bijli Bill Mafi Yojana Gramin List
उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वर्ष 2025 के किसी भी महीने में बिजली बिल माफ करवाने हेतु अपने आवेदन किए हैं परंतु अभी तक जारी की गई बेनिफिशियरी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है तो उन सभी के लिए अनिवार्य रूप से इस नई लिस्ट में अपने नाम की स्थिति चेक कर लेनी चाहिए।
बताते चले कि जारी की गई इस नई लिस्ट में सभी जिलों के अधिकांश व्यक्तियों के नाम शामिल किए गए हैं। लोगों की सुविधा अनुसार बिजली विभाग की तरफ से योजना की लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से जारी करवाया गया है।
अगर आप भी बिजली बिल माफी योजना के आवेदक है परंतु अभी तक बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक नहीं किया है तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए लिस्ट देखने की पूरी विधि तो बताने ही वाले हैं साथ में योजना से जुड़ी अन्य लेटेस्ट अपडेट भी देंगे।
बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए पात्रता
उत्तर प्रदेश राज्य की बिजली बिल माफी योजना के नियम अनुसार केवल इन परिवारों के बिजली बिल माफ किया जा रहे हैं :-
- आवेदक परिवार मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर या फिर निम्न वर्ग की हो।
- उसका बिजली बिल कम से कम 6 महीने या फिर एक वर्ष से बकाया हो।
- ऐसे व्यक्ति जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है उनके बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
- जिन परिवारों के लिए अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है केवल वही पात्र है।
- योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र के लिए महत्व दिया जा रहा है।
- आवेदन की स्वीकृति के आधार पर उसका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होना भी अनिवार्य है।
लिस्ट में नाम है तो कब होंगे बिजली बिल माफ
बिजली बिल माफी योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में जिन आवेदको के नाम शामिल करवाए गए हैं उनके बिजली बिल माफ 1 महीने या फिर अधिकतम 45 दिनों के भीतर ही करवा दिए जाएंगे। बिल माफ हो जाने के बाद उनके लिए सबूत के तौर पर योजना का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
बिजली बिल माफी योजना का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश राज्य में गरीब परिवारों की स्थिति को देखते हुए बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत यह लक्ष्य रखा गया है कि राज्य के ऐसे 2 लाख तक परिवारों के बिजली बिल पूर्ण रूप से माफ करवाए जाएंगे। इस लक्ष्य के अनुसार यह कार्य वर्ष 2025 में ही संपन्न किया जाने वाला है।
बिजली बिल माफी योजना लिस्ट की विशेषताएं
उत्तर प्रदेश राज्य में संचालित बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत जो बेनिफिशियरी लिस्ट जारी करवाई जा रही है उसकी विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट आवेदको की स्थिति के आधार पर अलग-अलग कई भागों में जारी की जा रही है।
- लिस्ट के माध्यम से पूर्ण रूप से पात्र व्यक्तियों के लिए ही चयनित किया जा रहा है।
- यह लिस्ट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से व्यवस्थित की गई है।
- लोगों की सुविधा के लिए इस लिस्ट को क्षेत्रवार अलग-अलग संशोधित किया जाता है।
बिजली बिल माफ़ी योजना की जानकारी
उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे व्यक्ति जिनका बकाया बिजली बिल सरकारी योजना के अंतर्गत माफ करवाया जा रहा है उन सभी के लिए बहुत ही कल्याणकारी सुविधा हुई है। इन परिवारों के संपूर्ण बिजली बिल माफ हो जाने के बाद सरकारी कार्यवाही से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ में उनके लिए आर्थिक राहत भी मिल पाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत यह आश्वासन भी दिया गया है कि बिजली बिल माफ योजना से लाभार्थी परिवारों के लिए कम कीमतों के आधार पर बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनके लिए आगे से किसी भी प्रकार के आर्थिक प्रभाव न झेलना पड़े।
बिजली बिल माफी योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
बिजली बिल माफ योजना की लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें :-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को डिवाइस में ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन हो जाती है तो होम पेज में जारी की गई नई लिस्ट की लिंक को खोजें।
- इस लिंक पर क्लिक करते हुए अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंच जाएं।
- यहां से अपने जिला, बिजली वितरण कंपनी, ब्लॉक इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद अन्य आवश्यक विवरण पूरा करते हुए सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा चयनित की गई जानकारी के आधार पर लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- यहां से आप अपना नाम आसानी के साथ चेक कर सकते हैं।