सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2024 25 के शिक्षण सत्र में भी कक्षा दसवीं तथा 12वीं की मुख्य कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। यह बोर्ड परीक्षाएं देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन विधि के अनुरूप पूरी करवाई जाने वाली है।
सीबीएसई के द्वारा दोनों मुख्य कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी जोरो शोरो से शुरू कर दी गई है जिसके तहत परीक्षा के लिए डेट शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। डेट शेड्यूल के तहत कक्षा दसवीं की थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तथा कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलने वाली है।
सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज एडमिट कार्ड है जो परीक्षा के संचालन के लिए जिम्मेदार माना जाता है। जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वह अब सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 के इंतजार में है।
CBSE Admit Card 2025
गुप्त सूत्रों के मुताबिक ऐसी जानकारी सामने आई है किसी भी ऐसी के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड को परीक्षा के नजदीकी समय तक ही जारी किया जाने वाला है। एडमिट कार्ड पुष्टिकृत रूप से जारी हो जाने पर सभी अभ्यर्थियों के लिए जानकारी दे दी जाएगी इसके पश्चात वे परीक्षा में उपस्थित के लिए इसे अपने पास सुरक्षित कर सकेंगे।
हालांकि अभी तक सीबीएसई के द्वारा एडमिट कार्ड के संबंध में कोई प्रत्यक्ष रूप से चर्चाएं नहीं रखी गई है। सीबीएसई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को ऑनलाइन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करवाया जाने वाला है जो देश भर के सभी राज्यों के शैक्षिक केंद्रों के विद्यार्थियों के लिए एक साथ ही अपलोड होगा।
सीबीएसई एडमिट कार्ड की विशेषताएं
- एडमिट कार्ड को सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में मान्यता दी गई है।
- सीबीएसई एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी की परीक्षा संबंधित बेसिक पूरी जानकारी दर्ज की जाती है।
- इस एडमिट कार्ड को हॉल टिकट के नाम से भी जाना जाता है।
- बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाता है।
- सीबीएसई एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पे अपलोड हो जाने पर अभ्यर्थी से आसानी से डाउनलोड कर पाते हैं।
सीबीएसई एडमिट कार्ड
सीबीएसई विभाग के द्वारा बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हेतु पुष्टिकृत जानकारी तो नहीं दी गई है परंतु अनुमानित रूप से इसके एडमिट कार्ड को परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है। सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 जनवरी महीने के दूसरे तीसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल सकते हैं।
एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी
सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 में निम्न जानकारी दर्ज की जाएगी।-
- परीक्षार्थी का नाम
- परीक्षा का रोल नंबर
- एनरोलमेंट नंबर
- पंजीकरण संख्या
- परीक्षा केंद्र
- परीक्षा के विषय
- विषय कोड
- जन्मतिथि
- लिंग एवं वर्ग
- परीक्षार्थी का फोटो
- विभाग के द्वारा मान्यताकृत सील इत्यादि।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक
सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद जो विद्यार्थी इस वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करते हैं उनके लिए आवश्यक जानकारी के रूप में पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ इसे प्रत्यक्ष प्रिंटआउट के रूप में अपने पास रखना होगा।
सीबीएसई एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज लेटेस्ट अपडेट वाले सेक्शन में जाएं।
- यहां पर जारी हुई एडमिट कार्ड वाली लिंक मिल जाएगी उसे सेलेक्ट करें।
- लिंक के माध्यम से अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंचे तथा मांगी गई जानकारी को भरें।
- जानकारी भर जाने के बाद इसे सबमिट करते हुए स्क्रीन पर एडमिट कार्ड लाए।
- अब इस डिवाइस में डाउनलोड करते हुए प्रिंटआउट के रूप में अपने पास सुरक्षित रख ले।