देश में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है जिसके चलते विभाग के द्वारा परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करवाई जा रही है। बताते चले कि कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेगी इसी के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक पूरी की जाएगी।
सीबीएसई की इन महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए देश के लाखों विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है तथा निश्चित तिथियां के मध्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी विद्यार्थियों को विभाग के द्वारा अनिवार्य किया गया एडमिट कार्ड निश्चित रूप से अपने पास सुरक्षित कर लेना होगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले ही जारी करवाया जाने वाला है जो की सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही सभी अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध करवा दी जाएगी।
CBSE Board Admit Card 2025
अगर हम पिछली परीक्षाओं की बात करें तो सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड लगभग 15 दिन पहले ही वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में या फिर फरवरी महीने की शुरुआती तिथियां में सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करवाई जाने की संभावना है।
सीबीएसई के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड तैयार हो जाने के पश्चात इन एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट के साथ सभी शिक्षा केंद्रों और स्कूलों में भी भेज दिया जाएगा ताकि इनका वितरण परीक्षा अध्ययन तक आसानी से किया जा सके।
सीबीएसई परीक्षा में एडमिट कार्ड का महत्व
सीबीएसई के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली बोर्ड की परीक्षा में एडमिट कार्ड का महत्व निम्न है।-
- सीबीएसई के परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।
- बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने का मौका नहीं मिल पाएगा।
- एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित पूरा विवरण तथा अभ्यर्थी का पहचान संबंधी बेसिक विवरण दर्ज होता है।
- सीबीएसई के द्वारा एडमिट कार्ड में परीक्षा के नियम एवं निर्देश भी स्पष्ट रूप से समझाएं जाते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक
जो अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी हो जाने पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करते हैं उन सभी के लिए आवश्यक जानकारी के रूप में अपनी जन्मतिथि तथा पंजीकरण नंबर और पासवर्ड अनिवार्य रूप से आवश्यक होगा। इस जानकारी से एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके इसे प्रिंटआउट के रूप में परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक सुरक्षित अपने पास रख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की जानकारी
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो इस प्रकार से है।-
- सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उपस्थित 75% तक होनी चाहिए।
- सीबीएसई की परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा जिसमें सफलता हेतु 33 अंक प्राप्त करने आवश्यक होंगे।
- परीक्षा के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्नों से लेकर लघु तस्वीर उत्तरीय प्रश्न भी देखने को मिलने वाले हैं।
- अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने हेतु कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- विभाग के द्वारा बोर्ड की कक्षाओं की प्रयोग परीक्षा मुख्य परीक्षा से पहले ही पूरी करवा ली जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल
जो विद्यार्थी सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं परंतु अभी तक सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल चेक नहीं किया है उन सभी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द टाइम टेबल को डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि वह अपने सभी विषयों की परीक्षा की तिथियां को जान सके। बता दें कि बोर्ड परीक्षा की डेट शीट को परीक्षा तिथि से 86 दिन पहले जारी कर दिया गया है।
सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन चरण निम्न प्रकार से हैं।-
- एडमिट कार्ड तक पहुंचाने के लिए सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन हो जाती है तो होम पेज में एडमिट कार्ड वाली लिंक को सर्च कर ले।
- इस लिंक पर क्लिक करें और अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंच जाए।
- यहां पर बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना होगा।
- अब कैप्चा कोड भर और जानकारी को सबमिट कर दें इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करते हुए इसका प्रिंटआउट निकाल ले।