केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए डेट शीट को जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि जो उम्मीदवार बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले हैं तो इन्हें सीबीएसई डेट शीट 2025 को चेक कर लेना चाहिए।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। इस प्रकार से बोर्ड की इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित होने वाले हैं। इसलिए जो विद्यार्थी दसवीं या फिर 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा देंगे तो इन्हें परीक्षा की पूरी डेट शीट जान लेनी चाहिए।
यदि आप सीबीएसई डेट शीट 2025 से संबंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इसमें यह आर्टिकल आपकी काफी अधिक सहायता कर सकता है। दरअसल आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी की गई डेट शीट को कैसे चेक कर सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के एग्जाम के लिए डेट शीट को जारी कर दिया है। बताते चलें कि इस बार समय से कुछ ज्यादा पहले ही डेट शीट आ गई है। यदि हम पिछले साल 2024 की तुलना करें तो इस बार सीबीएसई ने 23 दिन पहले डेट शीट 2025 को जारी किया है।
बताते चलें कि इस समय उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अब बिना समय खराब किए परीक्षा हेतु डेट शीट को डाउनलोड कर लें। दरअसल इसमें यह विवरण दिया गया होता है कि कौन सा पेपर कौन से दिन आयोजित करवाया जाएगा। इस प्रकार से परीक्षार्थी अपने पेपर की डेट शीट के अनुसार तैयारी कर सकते हैं।
सीबीएसई एग्जाम
जैसा को आपको पता ही है कि इस बार सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आरंभ होने वाली हैं। बताते चलें कि बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं और 12वीं कक्षा हेतु सुबह के 10:30 से शुरू होगी और दोपहर के 1:30 बजे तक समाप्त होंगी।
इस तरह से 15 फरवरी को दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का रखा गया है। जबकि 12वीं कक्षा का पेपर 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप का होगा। तो बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले विद्यार्थी विषयवार डेट शीट को अब डाउनलोड कर सकते हैं।
कब से कब तक चलेगी बोर्ड की परीक्षाएं
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए समय सारणी आधिकारिक तौर पर प्रकाशित कर दी है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत इस बार फरवरी की 15 तारीख से होगी। दसवीं के बोर्ड के पेपर 18 मार्च 2025 को तक खत्म होंगे।
जबकि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर फिर 4 अप्रैल तक समाप्त होंगी। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को अनिवार्य तौर पर अपनी समय सारणी को प्राप्त करना चाहिए। इसके अनुसार ही फिर परीक्षा के प्रत्येक पेपर की तैयारी करके छात्र अच्छे अंक ला सकते हैं।
सीबीएसई डेट शीट कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप सीबीएसई डेट शीट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हम नीचे जितने भी चरण बता रहे हैं आपको इन सबका ठीक तरह से पालन करना है –
- सर्वप्रथम आपको सीबीएसई डेट शीट को डाउनलोड करने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज पर नवीनतम घोषणाओं या फिर अधिसूचना वाला विकल्प ढूंढना है।
- इस विकल्प के अंतर्गत आपको बोर्ड की परीक्षाओं की समय सारणी का सीधा लिंक दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप संबंधित लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे ही सीबीएसई डेट शीट 2025 की पीडीएफ फाइल आपके सामने खुलकर आएगी।
- अब आप इस पीडीएफ फाइल को अपने मोबाइल या फिर अपने लैपटॉप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सरलता पूर्वक उपयोग करने हेतु आपको बोर्ड की परीक्षाओं की इस समय सारणी का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव
- आप अपनी बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट को जरूर डाउनलोड करें ताकि आपको विषय वार प्रत्येक पेपर की जानकारी प्राप्त हो जाए।
- अब डेट शीट के अनुसार आपको अपने परीक्षा की तैयारी के लिए एक उपयुक्त योजना बनानी है।
- पिछले साल के जो प्रश्न पत्र हैं आपको इनका अभ्यास अवश्य करना है क्योंकि सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करने से आप परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ पाते हैं।
- बोर्ड के एग्जाम की तैयारी के लिए आपको 24 घंटे पढ़ाई नहीं करनी है बल्कि अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है और नींद भी पूरी लेनी है।