Chakbandi Khatiyan Download 2025: भू अभिलेख पोर्टल से चकबंदी खतियान डाउनलोड होना शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे व्यक्ति जिनके नाम पर जमीन है उन सभी के पास अपनी जमीन के विवरण के रूप में चकबंदी खतियान होना बहुत ही जरूरी है। चकबंदी खतियान कृषि संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें कृषक तथा जमीन से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से दर्ज की जाती है।

जिन व्यक्तियों के पास जमीन होने के बावजूद भी चकबंदी खतियान उपलब्ध नहीं है या फिर किसी भी कारण बस यह दस्तावेज खराब हो चुका है या गुम चुका है उन सभी के लिए वह राज्य सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा दी गई है जिसके चलते अब वे इस चकबंदी खतियान को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

बताते चलें की जमीन धारकों का यह चकबंदी खतियान बिहार राज्य के भू अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है जो वह बहुत ही आसानी के साथ महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। बता दें की यह चकबंदी खतियान नाम मात्र के शुल्क पर ही डाउनलोड किया जा सकता है।

Chakbandi Khatiyan Download 2025

जो व्यक्ति अपनी जमीन का चकबंदी खतियान प्राप्त करने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र में जा जाकर परेशान हो गए हैं या फिर लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है उन सभी के लिए चकबंदी खतियान ऑनलाइन डाउनलोड करने की है प्रक्रिया बहुत ही सराहनीय है जिसके चलते अब बिना कहीं जाए ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

चकबंदी खतियान ऑनलाइन डाउनलोड करने पर समय की बचत भी होती है और जमीन धारक से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क के भी भुगतान नहीं किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन चकबंदी डाउनलोड खाद्यान्न करने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान भाषा में समझाने वाले हैं।

चकबंदी खतियान की आवश्यकताए

जमीन धारकों के लिए अपनी जमीन का चकबंदी खतियान निम्न रूप से आवश्यक है :-

  • चकबंदी खतियान वही खाते की तरह ही जमीन दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण होता है।
  • चकबंदी खतियान जमीनी विवरण जानने के लिए आवश्यक होता है।
  • जमीन की खरीदी या बिक्री के लिए भी चकबंदी खतियान की जरूरत पड़ती है।
  • रजिस्ट्री संबंधी कार्यों में चकबंदी खतियान अनिवार्य रूप से मांगा जाता है।

चकबंदी खतियान के लिए आवेदन शुल्क

जो व्यक्ति अपनी जमीन का चकबंदी खतियान ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करता है उसके लिए नाम मात्र का शुल्क भी देना पड़ता है जो पर पेज डॉक्यूमेंट ₹10 तक लागू है। चकबंदी खतियान के जितने पेज होते हैं उसी हिसाब से ऑनलाइन शुल्क पे करके ऐसे प्राप्त किया जा सकता है।

चकबंदी खतियान में दी गई जानकारी

चकबंदी खतियान दस्तावेज में जमीनी संबंधित निम्न जानकारी दर्ज होती है :-

  • जमीन के मालिक का नाम
  • उसके पिता का नाम
  • जमीन का खसरा
  • नक्शा
  • जमीन क्रमांक
  • जमीन का कुल रखवा
  • प्लाट नंबर
  • प्लांट का क्षेत्रफल इत्यादि।

चकबंदी खतियान हेतु आवश्यक दस्तावेज

चकबंदी खतियान ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए जमीन का खाता नंबर या प्लॉट नंबर महत्वपूर्ण रूप से आवश्यक होता है। इसके साथ व्यक्ति के लिए आंचल मौजा का नाम, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी की आवश्यकता भी पड़ती है। निम्न जानकारी की सहायता से वेबसाइट पर पंजीकरण करके चकबंदी खतियान डाउनलोड किया जा सकता है।

चकबंदी खतियान ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

चकबंदी खतियान ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है :-

  • सबसे पहले बिहार राज्य की भू अभिलेख वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर चकबंदी खतियान डाउनलोड करने हेतु पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आगे पहुंचे जहां पर मोबाइल नंबर तथा ओट से वेरीफाई करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन हेतु बेसिक फॉर्म भरना होगा तथा इसे सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद पंजीकरण पूरा हो जाएगा तथा अब प्राप्त आईडी तथा वेरिफिकेशन कोड से लॉगिन करें।
  • अब अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां पर डॉक्यूमेंट टाइप वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने मौजा का नाम सर्च करें और अन्य मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • अब चकबंदी खतियान पीडीएफ प्रदर्शित हो जाएगा जिसे डाउनलोड करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर डाउनलोड कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने डॉक्यूमेंट से पेज के हिसाब से शुक्ल का भुगतान करें तथा इसे डाउनलोड कर ले।

Leave a Comment

Join Telegram