Chaprasi Bharti 2024: चपरासी भर्ती का 8वी पास के लिए नोटिफिकेशन जारी, फॉर्म भरना शुरू

चपरासी के रिक्त पदों को देखते हुए उम्मीदवारों के लिए चपरासी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया को भी चालू कर दिया गया है जिसके चलते वर्तमान समय में अनेक उम्मीदवार जानकारी को हासिल करने के बाद में इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार अन्य उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

24 दिसंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है और आवेदन हेतु अंतिम तारीख को 7 जनवरी 2025 को तय किया गया है ऐसे में प्रत्येक उम्मीदवार को जानकारी को हासिल करने के बाद में योग्य होने पर 7 जनवरी से पहले ही आवेदन करना होगा। जिन्होंने उच्च स्तर की शिक्षा को हासिल नहीं किया हुआ है उनके लिए यह एक बढ़िया भर्ती साबित होगी क्योंकि इसमें केवल 8वीं कक्षा पास की शैक्षणिक योग्यता को रखा गया है।

Chaprasi Bharti 2024

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चपरासी भर्ती का आयोजन करके चपरासी, सफाई कर्मचारी, स्वीपर पद, इस प्रकार के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऐसे में चपरासी के पद पर चयनित होने के लिए या फिर अन्य किसी पद पर चयनित होने के लिए वर्तमान समय में सफलतापूर्वक अपना आवेदन किया जा सकता है।

इस भर्ती का विज्ञापन जिला न्यायालय कुरुक्षेत्र के द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती के आयोजन के जरिए 15 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। पुरुष उम्मीदवार और महिला उम्मीदवार दोनों को ही इस भर्ती में शामिल होने के लिए मौका दिया गया है। ऐसे में जो भी आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले उन्हें संपूर्ण जानकारी हासिल करना है और उसके बाद में अपना आवेदन कर देना है।

चपरासी भर्ती के लिए आयु सीमा

आवेदन हेतु उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष और अधिकतम आयु को 42 वर्ष निर्धारित किया गया है। और आयु की गणना के लिए 1 जनवरी 2024 की तारीख को निर्धारित किया गया है ऐसे में प्रत्येक उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले 1 जनवरी 2024 की तारीख को आधार मानकर आयु की गणना जरूर करनी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमो के अनुसार अधिकतम आयु में छूट भी मिलेगी।

चपरासी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में ऐसे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से अपनी आठवीं कक्षा को पास किया हुआ है। यह शैक्षणिक योग्यता चपरासी पद के लिए है। इसके अलावा यदि प्रोसेस सर्वर पद के लिए आवेदन किया जाता है तो उसके लिए दसवीं कक्षा पास की मांग की गई है। वही जो उम्मीदवार स्वीपर पद के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कार्य का अनुभव होना चाहिए तथा उन्हें हस्ताक्षर करने अवश्य आने चाहिए।

चपरासी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के चरणों को शामिल किया गया है। इनके आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद में चयन प्रक्रिया के चरणों का आयोजन करना शुरू किया जाएगा।

सबसे पहले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा जिसमें सफल होना उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य किया गया है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के अगले चरण में शामिल किया जाएगा इसके बाद में जो उम्मीदवार इसमें भी सफल हो जाएंगे उन्हें मेडिकल परीक्षण के चरण में शामिल किया जाएगा और फिर उनका चयन कर लिया जाएगा।

चपरासी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन हेतु सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें।
  • अब जानकारी को ध्यान से पढ़कर ऑफिशल नोटिफिकेशन में मौजूद आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकलवाए।
  • अब आवेदन फार्म में जानकारी को दर्ज करें और पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए।
  • अब आवश्यक दस्तावेज़ की फोटो कॉपी करवाकर अपने इस फार्म के साथ अटैच करें।
  • अब आवेदन फार्म में दर्ज की जाने वाली जानकारी को अच्छे से चेक करें और फोटोकॉपी को भी अच्छे से चेक करें।
  • सब कुछ सही होने पर ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताए जाने वाले पते पर आवेदन फार्म को जमा करें।
  • ध्यान रहे अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन फार्म सही पते पर पहुंच जाना चाहिए।
  • इस प्रकार सफलतापूर्वक सभी उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram