बैंक के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने निकल कर आ चुकी है क्योंकि हाल ही में राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाना है जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
अगर आप राजस्थान के स्थाई निवासी हैं तो निश्चित तौर पर आपको इस भर्ती की जानकारी होना चाहिए और यदि आप भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य है तो आप इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और बैंक में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
12 दिसंबर 2024 से ही इसके आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं और अब आप ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं। आप सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि आपको इसका ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2025 तक पूरा करना होगा 11 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है।
Co-Operative Bank Bharti
ऑपरेटिव बैंक भर्ती 449 पदों पर आयोजित करवाई जा रही है जिसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) द्वारा आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य रिक्त पदों को भरना है।
इस भर्ती में राज्य भर में संबंधित शाखों में सीनियर मैनेजर के पांच पद मैनेजर के 90 पद कंप्यूटर प्रोग्रामर के 7 पद और ऐसे ही अनेक प्रकार के अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं जिसके लिए आप सभी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आपको अपना आवेदन 11 जनवरी तक हर हाल में पूरा करना होगा।
सहकारी बैंक भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की आयु सीमा की बात की जाए तो इसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है और आरक्षित श्रेणी की अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सहकारी बैंक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के अंतर्गत सामान्य पदों के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा विशिष्ट पद के लिए अभ्यर्थियों का संबंधित क्षेत्र जैसे MBA, B.Tech, MCA, M.Sc, या अन्य उपयुक्त योग्यता का होना जरूरी है।
सहकारी बैंक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान को ऑपरेटर बैंक भर्ती का आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें सामान्य, एमबीसी और क्रीमी लेयर बीसी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क रखा गया है जिसका ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
सहकारी बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद में आपको नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा और आवेदन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- इसके बाद में आपको अपने सिग्नेचर पासपोर्ट साइज फोटो और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट जमा करने हैं।
- अब आपको वर्ग के आधार पर निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है।
- इसके बाद फाइनल सबमिट ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद भविष्य संदर्भ हेतु आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है।