केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के द्वारा सीटीईटी की परीक्षा के लिए सितंबर से अक्टूबर महीने के बीच आवेदन लिए गए थे जिसकी परीक्षा का आयोजन 14 से 15 दिसंबर 2024 के बीच पूरा कर लिया गया है। इस परीक्षा में केंद्र स्तर के शिक्षकों के पदों की पात्रता प्राप्त करने के लिए लगभग 30 से 35 लाख विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी है।
जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के बाद स्टेट के रिजल्ट के इंतजार में थे उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि अभ्यर्थियों का रिजल्ट का इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि विभाग के द्वारा कल यानी 9 जनवरी 2025 को इस रिजल्ट को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक रिजल्ट के माध्यम से अपने प्रदर्शन की स्थिति की जांच नहीं की है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने व्यक्तिगत रिजल्ट को चेक कर लेना चाहिए।
CTET Certificate Download
सीटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद अब विभाग के द्वारा जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है और सभी के लिए सीटीईटी का सर्टिफिकेट वितरण किया जाने वाला है। बताते चलें कि सभी के लिए यह सर्टिफिकेट प्राप्त करना बेहद ही अनिवार्य है।
सफल अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विभाग में सीटीईटी के पात्रता के सर्टिफिकेट को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपनी पात्रता के सबूत के रूप में सर्टिफिकेट को बहुत ही आसानी के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
सीटीईटी सर्टिफिकेट की विशेषताएं
- सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट सफल अभ्यर्थियों की पहचान के लिए अनिवार्य होता है।
- इस सर्टिफिकेट की मदद से अभ्यर्थी की शिक्षक पात्रता स्पष्ट हो पाती है।
- सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट आजीवन तक मान्य किया गया है।
- इस सर्टिफिकेट की मदद से अभ्यर्थी किसी भी प्राइवेट सर्कुलर या अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे सकते हैं।
- ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करके प्रिंटआउट के साथ इसे पीडीएफ के रूप में भी अपने पास सुरक्षित कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लॉन्च
विभाग के द्वारा सीटीईटी की सफल अभ्यर्थियों के लिए सुविधा देते हुए इसके प्रमाण पत्र को डिजिलॉकर एप के माध्यम से जारी किया जा रहा है। अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के मोबाइल के द्वारा ही 5 मिनट में डिजिलॉकर एप्लीकेशन के माध्यम से सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने पात्रता प्रमाण पत्र को सुरक्षित कर सकते हैं।
सीटीईटी प्रमाण पत्र में दी गई जानकारी
सीटीईटी के प्रमाण पत्र में अभ्यर्थी का निम्न विवरण उपलब्ध कराया जाता है :-
- अभ्यर्थी का नाम
- माता-पिता का नाम
- परीक्षा के विषय
- परीक्षा में कुल प्राप्त अंक
- परीक्षा की तिथि
- रिजल्ट जारी होने की तिथि
- डिजिटल सिग्नेचर।
सीटीईटी सर्टिफिकेट कहा देखें
जैसा कि हमने बताया है कि सीटीईटी की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अपनी पात्रता के प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर एप्लीकेशन की आवश्यकता होने वाली है। ऐप पर लोगिन करने के बाद सर्टिफिकेट तक पहुंचाने के लिए अभ्यर्थी के पंजीकरण क्रमांक, रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। निम्न जानकारी की मदद से सीटीईटी सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड हो पाएगा।
सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?
डिजिलॉकर एप्लीकेशन से निम्न प्रक्रिया के माध्यम से सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है :-
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर डिजिलॉकर एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना होगा।
- एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें तथा मोबाइल नंबर और आधार नंबर से इसे रजिस्टर्ड करें।
- इसके बाद प्रदर्शित पेज में इशू डॉक्यूमेंट वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली का चयन करें और मार्कशीट या सर्टिफिकेट को चुने।
- अब आगे रोल नंबर भरना होगा और सत्र को सेलेक्ट करते हुए गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से सर्टिफिकेट प्रदर्शित हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।