वर्ष 2024 के अंतर्गत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर को सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन किया गया है जो पूर्ण तरीके से ऑफलाइन माध्यम से सफल हुई है। सीटीईटी की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद अब विभाग के द्वारा परीक्षार्थियों के प्रदर्शन यानी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जाता है उसके बाद ही सीटीईटी के रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। विभाग के द्वारा सीटीईटी रिजल्ट जारी किए जाने से पहले निश्चित तिथि की सूचना दे दी जाएगी ताकि अभ्यर्थी समय अनुसार अपने परिणामों की स्थिति देख पाए।
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम सीटीईटी रिजल्ट के बारे में कुछ मुख्य चर्चा करने वाले हैं इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम तैयारी किए जाने वाले रिजल्ट को चेक करने का सरल तरीका भी बताएंगे। निम्न जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा।
CTET December Result 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटीईटी के पहले और दूसरे पेपर का परिणाम एक साथ ही जारी करवाया जाने वाला है। रिजल्ट जारी हो जाने के पश्चात अभ्यर्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर व्यक्तिगत रूप से परिणाम की स्थिति जान सकते हैं तथा अपनी पात्रता का आकलन कर सकते हैं।
सीटीईटी की परीक्षा में आरक्षण को विशेष तौर से मान्य किया गया है जिसके तहत जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से है उन सभी के लिए कम कट ऑफ अंकों के आधार पर भी शिक्षक पात्रता के लिए चयनित किए जाने की संभावना है इसके अलावा महिलाओं उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षण का पूरा लाभ मिलने वाला है।
सीटीईटी परीक्षा में योग्यता अंक
सीटीईटी परीक्षा में श्रेणीवार निम्न योग्यता अंकों को निर्धारित किया जाने वाला है।-
- ऐसे उम्मीदवार जो सामान्य वर्ग के हैं तथा परीक्षा में प्रदर्शन किया है उनके लिए 60% योग्यता अंकों की आवश्यकता होगी।
- अन्य सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए 55% योग्यता अंकों के आधार पर सफलता दी जा सकती है।
- आरक्षित श्रेणियां के अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए भी 55% तक योग्यता अंक जारी किया जा सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए हम आपेक्षित कट ऑफ नीचे उपलब्ध करवाने वाले हैं।
सीटीईटी दिसम्बर रिजल्ट की जानकारी
सोशल मीडिया के ऑनलाइन पेजों के अनुसार ऐसा दावा किया जा रहा है कि विभाग के द्वारा सीटीईटी की परीक्षा का रिजल्ट जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाने वाला है। हालांकि विभाग ने अभी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अगर हम रिजल्ट जारी होने की आपेक्षित तिथियां के बारे में बात करें तो यह 20 से 25 जनवरी के बीच तक हो सकती है।
सीटीईटी आपेक्षित कट ऑफ
- सीटीईटी के परीक्षा परिणाम में सामान्य श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए 150 अंकों में से 90 अंक का कट ऑफ जारी हो सकता है।
- पिछड़ा वर्ग के साथ अन्य आरक्षित श्रेणियां के लिए 150 में से 82 अंकों के कट ऑफ की आवश्यकता होगी।
- महिला उम्मीदवारों के लिए 80 से 82 अंकों तक का कट ऑफ सफलता दिला सकता है।
- कट ऑफ अंकों से संबंधित पुष्टिकृत जानकारी पीडीएफ जारी हो जाने के बाद ही रिजल्ट के साथ पता चल पाएगी।
सीटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र
जो उम्मीदवार सीटीईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते है उनके लिए विभाग के द्वारा शिक्षक पात्रता का मान्यता कृत सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाएगा। यह सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम जारी हो जाने के बाद निश्चित तिथियां के मध्य वितरित करवाया जाएगा इसके लिए सभी सफल उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा। बता दे की सीटीईटी की पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र आजीवन तक मान्य होता है।
सीटीईटी रिजल्ट कैसे चेक करे?
- सीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट में रिजल्ट वाला अनुभाग मिलेगा उसमें इंटर करना होगा।
- यहां पर जारी हुए रिजल्ट की लिंक मिल जाएगी उसे पर क्लिक करते हुए आगे जाना होगा।
- अगले पेज में मांगा गया रिजल्ट संबंधी जानकारी को दर्ज कर देना होगा।
- जानकारी दर्ज करते हुए सबमिट कर दें और कुछ देर इंतजार करें।
- स्क्रीन पर सीटीईटी का व्यक्तिगत रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।