सीयूईटी यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसमें देशभर से प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त करने के उद्देश्य से 12वीं कक्षा को पास करने वाले लाखों विद्यार्थी शामिल होते है और इस बार भी परीक्षा में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक उम्मीदवारो के द्वारा इस परीक्षा को लेकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।
यह आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 22 मार्च तक पूरी करवाई गई है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन किया गया है उनमें से अनेक उम्मीदवार कट ऑफ अंक से जुड़ी जानकारी को जानना चाहते हैं।
ऐसे में वह आज कट ऑफ अंक से जुड़ी जानकारी को जान सकते हैं साथ ही कट ऑफ अंक किस प्रकार निर्धारित किए जाते हैं और किनके द्वारा कट ऑफ अंक जारी किए जाते हैं तथा जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके लिए आवश्यक जानकारी क्या है इसे जानने के लिए इस लेख में अंतिम तक बने रहे।
CUET UG Cut Off 2025
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन अभी नहीं करवाया गया है इसलिए आधिकारिक कट ऑफ अंक चेक नहीं किए जा सकते हैं लेकिन उम्मीदवार पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए संभावित कट ऑफ अंक पता कर सकते हैं साथ ही विभिन्न कोचिंग संस्थानों के द्वारा जारी किए जाने वाले कट ऑफ अंकों को भी चेक कर सकते हैं। और इन्हें जरूर चेक करना चाहिए क्योंकि एक अनुमान कट कट ऑफ को लेकर मिलता है।
परीक्षा के आयोजन के दौरान सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी किया जाएगा और इसके बाद सीयूईटी में जो भी विश्वविद्यालय भाग ले रहे है वह कट ऑफ अंको को जारी करेगी जिसमें विषय अनुसार और अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट अंक रहेंगे। एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार और विषय के अनुसार ही कट अंक प्राप्त करने होंगे। और ऐसा करने पर ही उम्मीदवार परीक्षा में पास माने जाएंगे।
सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीख
सीयूईटी यूजी परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक रूप से 8 मई से 1 जून 2025 की तारीख की घोषणा की गई है ऐसे में इन निर्धारित की जाने वाली तारीख को ही परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा तो परीक्षा की तारीख को ध्यान में रखकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में अवश्य शामिल होना है। वहीं परीक्षा से कुछ दिन पूर्व एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें प्रत्येक उम्मीदवार को जरुर डाउनलोड करना है।
CUET UG Category Wise Cut Off
Category | Cut Off Marks |
---|---|
Gen | 180-230 |
OBC-NCL | 150-200 |
EWS | 150-200 |
SC/ST | 120-170 |
सीयूईटी यूजी कट ऑफ को प्रभावित करने वाले कारक
- पेपर की कठिनाई का स्तर आसान पेपर होने पर कट ऑफ ज्यादा रहेगी।
- उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा विद्यार्थी होने पर कंपटीशन ज्यादा रहेगा।
- सीटों की संख्या कम सीटें होने पर ज्यादा कट ऑफ रहेगी।
- अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट अंक रहेगी।
सीयूईटी कट ऑफ की जानकारी
सीयूईटी यूजी की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय तथा डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय अन्य संस्कारी संस्थान सभी कट ऑफ अंक जारी करेंगे। सभी के नाम तथा संख्या उम्मीदवार आधिकारिक रूप से हासिल कर सकते हैं। वही निर्धारित कट ऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंको को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही एडमिशन मिलेगा।
सीयूईटी यूजी कट ऑफ कैसे चेक करें?
- कट ऑफ चेक करने के लिए सभी उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब सीयूईटी कट ऑफ का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब लॉगिन की जानकारी दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- इतना करने के दौरान कट ऑफ पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- पीडीएफ में वर्ग अनुसार कट ऑफ अंक चेक कर लेने है।
- कट ऑफ पीडीएफ अपने डिवाइस में भी डाउनलोड कर लेनी है।
- इस तरीके को अपनाकर सभी उम्मीदवार कट ऑफ़ अंकों को चेक कर सकेंगे।