बकाया DA/DR एरियर का इंतजार खत्म! 18 महीने के एरियर का प्रपोजल सरकार के पास, जल्द मिलेगी राशि DA/DR Arrears 2024

जो भी केंद्र सरकार के कर्मचारी एवं पेंशन भोगी डीए एवं डीआर एरियर को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उन सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने निकल कर आ रही है।

लंबे समय से केंद्र सरकार की कर्मचारी और पेंशन भोगियों के द्वारा एरियर को लेकर मांगे होती आ रही है और बहुत लंबी समय के बाद अब डीए एवं डीआर एरियर को लेकर कदम बढ़ाया गया है और इसका 18 महीने का बकाया एरियर का प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच चुका है।

बताते चले कि इस एरियर के प्रस्ताव से लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन बगियां को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि कर्मचारियों के लिए एरियर कितना महत्वपूर्ण है एवं इसका लाभ किसे मिलेगा और यह भी जानेंगे कि एरियर का कितना लाभ होगा।

DA/DR Arrears 2024

भारत सरकार के द्वारा जब हमारे देश में कोरोना महामारी का दौर था उसे समय सरकार ने कर्मचारियों की एवं पेंशन भोगियों के DA/DR में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी जिसके कारण से ही जुलाई 2020 से दिसंबर 2021 तक के 18 महीने का कर्मचारियों का DA/DR एरियर बकाया है।

सभी कर्मचारियों को और पेंशन भोगियों को उम्मीद है कि अब सरकार 18 महीने के इस बकाया एरियर को जारी करने की तैयारी कर रही है और फिर इसे केंदी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा और उनकी जेब में बड़ी रकम आने की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी।

DA/DR एरियर क्या है और क्यों है महत्वपूर्ण?

यहां पर हम समझेंगे कि DA क्या है और DR क्या है यानि तो DA महंगाई भत्ता होता है और DR यानि महंगाई राहत जो केंद्र सरकार की कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। DA एवं DR कर्मचारियों की आय का एक बड़ा हिस्सा होता है और इसकी दर लगभग 6 महीने में बदल जाती है जो महंगाई दर निर्भर करतीहै।

कोरोना महामारी के दौर में सरकार ने आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की वृद्धि पर रोक लगाई थी इस वजह से 18 महीने का मंगाई भत्ता और महंगाई राहत का एरियर रुका हुआ है को अब सरकार के द्वारा जारी किया जाना बाकी है और इसे जारी करने को लेकर योजना बनाई जा रही है जो कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए एक राहत भरी बात होने वाली है।

DA/DR एरियर किसे मिलेगा लाभ

अगर हम डीए एवं डीआर एरियर के तहत किसी लाभ मिलेगा इसकी बात करें तो इसका लाभ देश के लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा साथ में करीब 65 लाख केंद्रीय पेंशन भोगियों को भी मिलेगा इसके अलावा एरियर का का लाभ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) के कर्मचारी एवं केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारी को मिलेगा और साथ में रक्षा कर्मी और पूर्व सैनिक को भी डीए एवं डीआर एरियर का का लाभ प्राप्त होगा।

DA/DR एरियर की राशि कैसे होगी गणना

DA/DR एरियर की जो राशि की गणना की जाती है वह कर्मचारियों के वेतन एवं ग्रेड पे के आधार पर तय की जाती है जिसमें निम्न बाते महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है :-

सबसे पहले जुलाई 2020 से DA/DR की दर 17% थी उसके बाद जनवरी 2021 में इसमें वृद्धि हुई और यह 28% की हो गई और बाद में जुलाई 2021 में यह बढ़कर 31% हो गई और फिर इसी के आधार पर 18 महीने के एरियर में कर्मचारियों को अलग-अलग दरों पर प्राप्त होगा जिसे हम उदाहरण के तौर पर समझेंगे।

  • जुलाई 2020 से दिसंबर 2020: 6 महीने का 17% DA/DR
  • जनवरी 2021 से जून 2021: 6 महीने का 28% DA/DR
  • जुलाई 2021 से दिसंबर 2021: 6 महीने का 31% DA/DR

एरियर से कितना होगा फायदा

एरियर से मिलने वाला लाभ कर्मचारियों के वेतन एवं ग्रेड पे पर निर्भर करेगा जिसके आंकड़े निम्न अनुसार होंगे :-

  • लेवल 1 के कर्मचारियों को लगभग 11800 रुपए से लेकर अधिकतम 37554 रुपए तक प्राप्त होंगे।
  • लेवल-13 के कर्मचारियों को 144200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपये तक मिलेगे।
  • वही लेवल-14 के कर्मचारी को लगभग न्यूनतम 1,82,200 रुपये से अधिकतम 2,24,100 रुपये तक मिलेगे।
  • हालांकि यहां बताए हुए आंकड़े अनुमानित हैं और कर्मचारियों को मिलने वाली वास्तविक राशि अलग-अलग हो सकती है।

DA/DR एरियर का आर्थिक प्रभाव

  • सरकार द्वारा DA/DR एरियर के भुगतान से देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा।
  • कर्मचारियों को अतिरिक्त पैसा प्राप्त होने से बाजार में मांग बढ़ जाएगी।
  • एरियर भुगतान से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
  • एरियर के भुगतान से सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ पड़ जाएगा।
  • कर्मचारियों को अधिक पैसा मिलने से अचानक से पैसों की अधिकता हो जाएगी जिससे बाजार में मुद्रास्फीति में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Leave a Comment

Join Telegram