देश के जितने भी समस्त केंद्रीय कर्मचारी हैं इनका महंगाई भत्ता 50% तक बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि इसमें जनवरी 2024 से बढ़ोतरी की गई है। यहां बता दें कि इसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में और बाकी दूसरे भत्तों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मौजूदा कर्मचारियों के अलावा जो रिटायर हो चुके कर्मचारी हैं इन्हें भी महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। इस प्रकार से जितने भी केंद्रीय कर्मचारी हैं इन्हें महंगाई से काफी ज्यादा राहत मिली है। ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हैं इन्हें भी अपने जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा।
तो अगर आप एक केंद्रीय कर्मचारी हैं या फिर आप रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारी हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है। आज इस पोस्ट में हम आपको डीए न्यू रेट टेबल से जुड़ी हुई हर जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। तो अगर आपको महंगाई भत्ते को लेकर किसी भी तरह की कोई आशंका है तो आप हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढ़िए।
DA New Rates Table
महंगाई भत्ते को सरकार ने 50% तक बढ़ा दिया है। इसका लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को और पेंशन भोगियों को प्राप्त होगा। यहां हम आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता काफी ज्यादा महत्व रखता है।
दरअसल डीए के कारण केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई के असर को कम करने में बहुत ज्यादा मदद मिल जाती है। इसलिए सरकार द्वारा प्रति 6 महीने में महंगाई भत्ते में जरूरी संशोधन किया जाता है। अगर हम जनवरी 2024 की बात करें तो तब डीए में 4% तक की बढ़ोतरी सरकार द्वारा की गई थी।
इसके बाद महंगाई भत्ता 50% पहुंच चुका है और इसकी वजह से पेंशन भोगियों की और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बहुत ज्यादा बदलाव होगा। सभी कर्मचारियों को महंगाई की वजह से किसी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
डीए और इसका सैलरी पर असर
महंगाई भत्ते में जो बढ़ोतरी की गई है इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। मिसाल के तौर पर आप इसे यूं समझिए कि किसी सरकारी कर्मचारी की इस समय बेसिक सैलरी 45700 तक है। तो ऐसे में 46% महंगाई भत्ते के हिसाब से कर्मचारियों को 21022 रुपए प्रदान किए जाते थे।
लेकिन क्योंकि अब महंगाई भत्ता 50% पहुंच गया है तो अब यह 22850 रूपए तक बढ़ जाएगा। तो ऐसे में आप यह देख सकते हैं कि आपकी कुल सैलरी में 1828 रूपए का इजाफा होगा। सबसे विशेष बात यह है कि इसके पश्चात दूसरे अन्य भत्ते जैसे कि ट्रांसफर अलाउंस, चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस में भी 25% की वृद्धि होगी।
डीए में बढ़ोतरी के मुख्य कारण और दूसरे भत्तों पर इसका असर
यह तो आपको पता ही है कि अब महंगाई भत्ता 50% पहुंच चुका है और इसमें अब जो अन्य भत्ते हैं इनमें भी स्वयं बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अंतर्गत जिन दूसरे भत्तों पर प्रभाव पड़ेगा वे कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित हैं :-
- हाउस रेंट अलाउंस भत्ते में अब 25% तक वृद्धि हो जाएगी।
- इसी तरह से चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस में भी हमें 25% की वृद्धि देखने को मिलेगी।
- स्पेशल एलाउंस फॉर चाइल्ड केयर के अंतर्गत महिलाओं हेतु विशेष चाइल्ड केयर अलाउंस भी बढ़ जाएगा।
- इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को हॉस्टल सब्सिडी में भी 25% तक का इजाफा देखने को मिलेगा।
डीए में संशोधन की उम्मीद
जैसा कि आज के समय महंगाई भत्ते में 50% तक का इजाफा किया जा चुका है। परंतु इसे आगे भी सरकार द्वारा संशोधित किया जा सकता है। जानकारी के लिए बताते चलें कि मूल सूचकांक के अनुसार आने वाले समय में महंगाई भत्ते में और भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
डीए वृद्धि को लेकर बहुत से विशेषज्ञों का यह कहना है कि जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 3% तक बढ़ सकता है और इसके बाद यह 53% तक हो जाएगा। परंतु जो केंद्रीय कर्मचारी हैं और पेंशन भोगी हैं इनके लिए महंगाई भत्ते में इजाफा काफी ज्यादा राहत वाली बात है।
महंगाई भत्ते के बढ़ने के बाद कर्मचारियों के वेतन में काफी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिलेगी इसके साथ में दूसरे भत्तों में भी इजाफा होगा। इस सबसे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। इससे ना केवल उनकी वित्तीय स्थिति सुधरेगी बल्कि मानसिक तौर पर भी तनाव का सामना नहीं करना होगा।