ड्राइवर भर्ती के लिए बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी और इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि इस भर्ती के लिए 2700 से भी ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा होने की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू की जाएगी।
ड्राइवर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन देना चाहते हैं तो इन्हें अंतिम डेट तक या फिर इससे पहले अप्लाई करना होगा। बताते चलें कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और आधिकारिक वेबसाइट अथवा एसएसओ पोर्टल के जरिए से इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर पाएंगे।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ड्राइवर भर्ती से संबंधित प्रत्येक विवरण ताकि आप आसानी से अप्लाई कर पाएं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इस भर्ती के लिए योग्यता, आवेदन शुल्क, परीक्षा की डेट इत्यादि क्या-क्या है। सब जानकारी पाने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे कि आप फिर सफलता के साथ अपना आवेदन जमा कर पाएं।
Driver Vacancy 2025
राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए 2756 खाली पदों को भरा जाएगा। इस तरह से इस भर्ती के द्वारा गैर अनुसूचित अभ्यर्थियों हेतु 2602 पद रखे गए हैं और अनुचित उम्मीदवारों के लिए 154 पद निर्धारित किए गए हैं। बताते चलें कि इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान राज्य के विभिन्न विभागों में ड्राइवर के खाली पदों को भरा जाएगा
ड्राइवर भर्ती के अंतर्गत 27 फरवरी 2025 से आवेदन पत्र जमा होने शुरू हो जाएंगे। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च तक चलेगी। इसलिए जो भी उम्मीदवार उपयुक्त योग्यता रखते हैं वे अंतिम डेट तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
ड्राइवर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन देना चाहते हैं तो इन्हें आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा जोकि कुछ इस प्रकार से है :-
- सब उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रूपए जमा करने होंगे।
- अगर कोई व्यक्ति अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं करता है तो ऐसे में इनका आवेदन पत्र रद्द किया जाएगा।
ड्राइवर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप ड्राइवर भर्ती के लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए आप में निम्नलिखित शिक्षा योग्यता का होना जरूरी है :-
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए या फिर इसके समकक्ष शिक्षा हासिल की हो।
- अभ्यर्थी को भारी और हल्के दोनों तरह के वाहन चलाने का 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार के पास हल्के एवं भारी परिवहन वाहन चलाने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
ड्राइवर भर्ती के लिए आयु सीमा
जो अभ्यर्थी राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए अप्लाई देना चाहते हैं तो इसके लिए इनकी आयु सीमा इस प्रकार से रखी गई है :-
- ड्राइवर भर्ती के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक होनी चाहिए।
- जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग के तहत आते हैं इन्हें सरकार के निर्देश अनुसार कुछ छूट मिलेगी।
- आवेदन देने वाले सब उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
- यदि आपको पात्रता और मापदंड से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी विस्तार से चाहिए तो आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
ड्राइवर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि
ड्राइवर भर्ती के लिए जितने भी अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जमा करेंगे इन सबको लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। इसके लिए लिखित परीक्षा को 22 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक के दौरान आयोजित करवाया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 120 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने के लिए आएंगे।
सब प्रश्नों को हल करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। तो इस प्रकार से ड्राइवर भर्ती के लिखित एग्जाम में अभ्यर्थियों से सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान के ऊपर प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही ड्राइवर के पद पर काम करने का मौका दिया जाएगा।
ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए जब आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी तो आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन दे पाएंगे। बताते चलें कि इसके लिए उम्मीदवारों को आरएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।
इसके लिए अभ्यर्थियों को rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। लेकिन इसके अलावा अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के जरिए से भी अपना आवेदन दे पाएंगे। आवेदन जमा करने से पहले समस्त उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर पर भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़कर समझना होगा।