DTH Free Channel List 2025: सभी चैनल चलेंगे बिलकुल फ्री, नए चैनल की लिस्ट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीवी में चलने वाले प्रोग्राम को देखकर वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति अपना मनोरंजन करते है यह पुराना और पॉपुलर तरीका है। डीटीएच फ्री चैनल के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के अनेक प्रोग्राम अपने मनोरंजन के अनुसार देखे जा सकते है।

पहले डीटीएच फ्री डिश में केवल कुछ ही चैनल थे लेकिन बाद में अनेक चैनल को जारी किया गया जिसकी वजह से वर्तमान समय में डीटीएच फ्री डिश में अनेक चैनल मौजूद है। वर्तमान समय में भी अक्सर अनेक प्रकार के मनोरंजन के चैनल को डीटीएच फ्री डिश में जोड़ा जाता है जिसकी वजह से डीटीएच फ्री डिश को उपयोग में लेने वाले उपभोक्ता उन चैनल पर चलने वाले प्रोग्राम को भी आसानी से देख सकते हैं।

डीटीएच फ्री डिश में किसी भी चैनल को चलाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है जिसकी वजह से देश के अंतर्गत करोड़ों परिवार आज फ्री डिश टीवी को मनोरंजन तथा सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए उपयोग में ले रहे हैं।

DTH Free Channel List 2025

डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में विभिन्न अलग-अलग प्रकार के चैनलों को शामिल किया गया है। ताकि उपभोक्ताओं तक सभी प्रकार की जानकारियां पहुंच सके चैनल में न्यूज़ चैनल जिन पर किसी भी समय न्यूज़ को देखा जा सकता है टीवी सीरियल चैनल जिन पर सीरियल चलता है उन्हें भी किसी भी समय देखा जा सकता है इसके अलावा मनोरंजन के चैनल कार्टून के चैनल तथा फिल्मों के चैनल इस प्रकार के चैनल डीटीएच फ्री डिश की चैनल लिस्ट में शामिल है।

डीटीएच फ्री डिश उपभोक्ताओं के लिए नए चैनलों को जोड़ा जाता है तो कभी पुराने चैनलों को हटाया भी जाता है ऐसे में सभी को चैनल लिस्ट को अवश्य चेक करना चाहिए ताकि पता चल सके कि आखिर में वर्तमान समय में किस प्रकार के चैनल डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में शामिल है। अनेक डीटीएच में रिचार्ज करवाना होता है तब जाकर उन पर चैनल को चलाया जा सकता है लेकिन डीटीएच फ्री डिश में ऐसा नहीं होता है यहां पर सभी चैनल बिल्कुल ही मुक्त चलते है।

डीटीएच फ्री डिश चैनल लिस्ट की जानकारी

  • डीडी नेशनल
  • दंगल
  • ज़ी न्यूज़
  • डीडी स्पोर्ट्स
  • डीडी किसान
  • डीडी बांग्ला
  • बिफोर यू मूवी
  • आज तक तेज
  • इंडिया न्यूज़
  • बिग मैजिक गंगा
  • लोकसभा
  • डीडी मलयालम
  • डीडी पंजाबी
  • नजरा
  • एबीपी न्यूज़
  • बिफोर यू म्यूजिक
  • शेमारू उमंग
  • आज तक
  • साधना
  • मनोरंजन प्राइम
  • सोनी वाह
  • न्यूज़ 18 इंडिया
  • स्टार उत्सव मूवीस

इन सभी के अलावा भी अभी और भी अनेक चैनल है जोकि डीटीएच फ्री डिश में देखने को मिलते यदि वर्तमान समय में आप डीटीएच फ्री डिश को खरीदना चाहते हैं या फिर उपयोग में ले रहे हैं तो इन सभी चैनल का आनंद आप ले सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में चैनल देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से आप जिस भी क्षेत्र की भाषा को जानते हैं उस क्षेत्र की भाषा में चैनल पर प्रोग्राम को देख सकते हैं।

डीटीएच फ्री डिश चैनल से मिलने वाले लाभ

  • बिना किसी खर्च के आसानी से डीटीएच फ्री डिश पर चलने वाले चैनल चलाकर प्रोग्राम देखे जा सकते हैं।
  • देश भर से व्यक्ति डीटीएच फ्री डिश के उपभोक्ता है और डीटीएच फ्री डिश के चैनल पर प्रोग्राम को देख रहे हैं ठीक उसी प्रकार अन्य कोई भी डीटीएच फ्री डिश को लगाकर कहीं से भी डीटीएच फ्री डिश के उपभोक्ता बनकर चलने वाले किसी भी प्रकार के प्रोग्राम को देख सकते हैं।
  • अलग-अलग प्रकार के चैनल चलने की वजह से व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार चैनल को चला सकते है।
  • अनेक बार नए चैनल जोड़ने की वजह से नए चैनल को चलाकर उनका आनंद भी लिया जा सकता है।
  • अगर किसी प्रकार का लाइव प्रोग्राम चल रहा है तो उसे भी डीटीएच फ्री डिश के चैनल के माध्यम से देखा जा सकता है।

डीटीएच फ्री चैनल को मोबाइल में कैसे देखें?

टीवी के अलावा वर्तमान समय में डीटीएच के सभी फ्री चैनल अपने मोबाइल के अंतर्गत भी चलाए जा सकते हैं। डीटीएच फ्री चैनल को मोबाइल में चलाने के लिए निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप जानकारी कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से या एप्पल स्टोर से जिओ टीवी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
  • अब जिओ का मोबाइल नंबर उपयोग में लेकर लॉगिन करें।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद में जिओ टीवी ऐप में वह सभी चैनल देखने को मिल जाएंगे जो डीटीएच फ्री डिश में देखने को मिलते है।
  • अब आप किसी भी प्रकार के चैनल पर किसी भी प्रकार के प्रोग्राम को देख सकेंगे साथ ही लाइव प्रोग्राम को भी देख सकेंगे।
  • कुछ इस तरह अपने स्मार्टफोन में डीटीएच फ्री डिश के चैनल चलाकर प्रोग्राम देखे जा सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram