इन दिनों यूट्यूब पर एक वीडियो का थंबनेल बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल थंबनेल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा अनपढ़ लोगों को 25000 रूपए की सैलरी वाली नौकरी दी जाएगी। जबकि ऐसे लोग जो पढ़े लिखे हैं इन्हें भी इनकी योग्यता अनुसार 30 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
लेकिन जब इस यूट्यूब वीडियो थंबनेल पोस्ट का फैक्ट चेक किया गया तो सामने आया कि यह बात पूरी तरह से झूठ है। दरअसल सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी दावा नहीं किया गया है। इसलिए वायरल वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए आप ऐसे किसी वीडियो के झांसे में ना आएं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक परिवार एक नौकरी योजना की पूरी सच्चाई। इस प्रकार से अगर ऐसा कोई यूट्यूब थंबनेल पोस्ट आपके सामने आता है तो फिर आप खुद भी सावधान हो सकेंगे और दूसरों को भी सावधान कर सकेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो पोस्ट में क्या दावा किया गया है और इसकी वास्तविकता क्या सामने आई है।
Ek Parivar Ek Naukri Yojana
जैसा कि आपको पता ही है कि आजकल इंटरनेट का दौर है और इसलिए सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। ऐसे में वायरल होने वाली खबरों में से कुछ चीजें सच्ची होती है तो कुछ झूठी।
बताते चलें कि इसी तरह का एक यूट्यूब वीडियो चैनल का एक थंबनेल वाला पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में यह दावा किया गया है कि हमारी सरकार हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी प्रदान करेगी।
इस वायरल पोस्ट में यह कहा गया है कि सरकार द्वारा अनपढ़ से लेकर स्नातक तक के लोगों के लिए अलग-अलग वेतन का जिक्र किया गया है। बताते चलें कि इस दावे में कहीं से कहीं तक सच्चाई नहीं है। इसलिए अगर आपकी नजरों के सामने ऐसा कोई पोस्ट आता है तो कृपया करके इसे सच ना समझें।
कौन से दावे का पोस्ट हो रहा है वायरल
यहां आपको हम बता दें कि यूट्यूब पर एक चैनल है जिसका नाम है राजा टेक्नोलॉजी टिप्स। बात करें इस चैनल की तो इसके 40000 के लगभग सब्सक्राइबर हैं। वायरल थंबनेल पोस्ट में यह कहा गया है कि एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत सबको नौकरी मिलेगी।
जो लोग अनपढ़ हैं इन्हें 25000, 8वी पास लोगों को 30000, 10वी पास नागरिकों को 35 हजार की नौकरी मिलेगी। इस तरह से जो लोग ग्रैजुएट हैं उनको 80000 रूपए का वेतन की नौकरी मिलेगी।
इसके बाद इस पोस्ट में लिखा हुआ है 2 मिनट में इस तरह से करें आवेदन। पोस्ट को वास्तविक बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की तस्वीर भी इसमें लगाई गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को यह सरकार द्वारा शुरू की गई योजना लगे। पहली नजर में यदि कोई भी व्यक्ति इस थंबनेल को देखेगा तो वह इस पर यकीन कर लेगा।
एक परिवार एक नौकरी योजना दावे की सच्चाई
बताते चलें कि पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे की पूरी सच्चाई पता की है जिसमें यह सामने आया है कि यह फर्जी है। पीआईबी ने लिखा है कि राजा टेक्नोलॉजी टिप्स चैनल के वीडियो थंबनेल में जो दावा किया गया है वह फर्जी है।
एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत सरकार परिवार के एक सदस्य को अनिवार्य नौकरी देगी यह जानकारी गलत है। तो पूरी तरह से यह बात स्पष्ट है कि हमारी केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई भी योजना शुरू नहीं की है।
यहां आपको जानकारी दे दें कि यूट्यूब पर आमतौर पर यूट्यूबर्स ऐसे झूठे थंबनेल लगाते हैं। ऐसा करने के पीछे केवल यही उद्देश्य होता है कि लोगों के ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाए जाएं। इसीलिए राजा टेक्नोलॉजी टिप्स नाम के चैनल ने भी व्यूज पाने के लिए इस तरह का फर्जी थंबनेल लगाया है।
इसलिए अगर आपके सामने यह वीडियो थंबनेल आता है तो कृपया इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर करने की गलती ना करें। ध्यान रखिए कि अगर केंद्र सरकार ऐसी किसी योजना को शुरू करती है तो इसके बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर घोषणा करती है।