ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी स्तर पर हाई कोर्ट में नौकरी के इच्छुक है उनके लिए हाल ही में नई भर्ती का बेहतरीन नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें हाई कोर्ट में स्टेनो पदों की रिक्ति की भरपाई की जाने वाली है। नोटिफिकेशन के तहत 144 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लिए जाएंगे।
हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की भर्ती में पदों की संख्या काफी कम होने के कारण प्रतियोगिता स्तर अधिक होने वाला है जिसके अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थी जो उत्कृष्ट स्तर की योग्यता रखते हैं तथा अच्छा प्रदर्शन देते हैं उन्हें उम्मीदवारों के लिए विभाग के द्वारा चयनित किया जाएगा।
बताया गया है की भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाया जाने वाला है जिसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी 23 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए 22 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है।
High Court Steno Vacancy
हाई कोर्ट में स्टेनो पदों पर कार्यरत होने के लिए महिला या पुरुष कोई उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इस भर्ती में महिला उम्मीदवारों को पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में काफी आरक्षण मिलने वाला है जिसके तहत वह अपने प्रदर्शन के आधार पर पुरुषों से कम अंकों में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
जब तक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है उसके पहले सभी उम्मीदवारों को एक बार भर्ती से जुड़ी संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें आवेदन करने में तथा भर्ती में शामिल होने पर किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
हाई कोर्ट स्टेनो पदों के लिए योग्यता
हाई कोर्ट में स्टेनो पदों पर आवेदन करने हेतु निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है :-
- शैक्षिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थी को कक्षा दसवीं तथा 12वीं में सफलता प्राप्त करना जरूरी है।
- इन कक्षाओं में अभ्यर्थी के 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर क्षेत्र में कोई भी डिप्लोमा अनिवार्य रखा गया है।
- इसी के साथ उसके लिए कंप्यूटर का 2 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है।
हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
हाई कोर्ट की स्टेनो भर्ती में भी अन्य सरकारी भर्तियों की तरह ही श्रेणीवार आवेदन शुल्क को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत जो उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में आते हैं उनके लिए ₹750 के आवेदनशुल्क का भुगतान करना होगा। इसी के साथ महिला उम्मीदवार एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार 450 रुपए के आवेदन शुल्क के आधार पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती के लिए आयु सीमा
हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती में आयु सीमा इस प्रकार से लागू की गई है :-
- हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती में शुरुआती आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है।
- 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्मीदवार भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
- आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
- आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाने वाली है।
हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
हाई कोर्ट विभाग के द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों का चयन करने के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाने वाली है। चयन प्रक्रिया के पहले चरण में उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा ली जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उनका कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट होगा इसके बाद इन्हें शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। निम्न प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन देने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन हो सकेगा।
हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- हाई कोर्ट स्टेनो भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट में भर्ती वाले सेक्शन में जाते ही इस नई भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
- इस नोटिफिकेशन में एंटर करें तथा भर्ती से संबंधित पूरा विवरण ध्यान पूर्वक पढ़े।
- इसके बाद आगे बढ़ते हुए आवेदन पत्र को स्क्रीन पर ओपन कर ले।
- अब बिना देर किए आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक ऑनलाइन चरणों की सहायता से भर देना होगा।
- आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद जानकारी की समीक्षा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से आवेदन सफल हो जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।