Holiday List 2025: स्‍कूल, ऑफिस और बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी

कुछ दिनों में ही नव वर्ष चालू होने वाला है और सभी कर्मचारी यही आशा लगाए बैठे हैं कि अब उन्हें सत्र 2025 में कितनी छुट्टियां मिलने वाली है। आप सभी को बताते चले कि आगामी वर्ष 2025 में सरकारी कर्मचारियों को अनेक साप्ताहिक अवकाश मिलने वाले हैं।

साथ ही सरकारी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने के साथ-साथ 41 छुट्टियां भी मिलने वाली है। चूंकि अब नए साल को आने में कुछ ही दिन बचे हैं और नए साल आने से पहले ही सरकार के द्वारा आगामी साल में होने वाले अवकाशों की सूची जारी कर दी गई है।

अगर आप सभी भी सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली सत्र 2025 की अवकाश की सूची के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर आपको हमारी आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि आर्टिकल में आपको सत्र 2025 की अवकाश की सूची के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है।

Holiday List 2025

नव वर्ष 2025 में 17 राजपत्रित अवकाश एवं 34 प्रतिबंधित छुट्टियां रहेगी साथ में कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के साथ 41 छुट्टियां प्राप्त होने वाली है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2025 में कुल 52 रविवार है जिसमें कर्मचारियों को छुट्टी मिलना सुनिश्चित है साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार के रूप में 26 शनिवार की छुट्टियां मिलने वाली है।

बताते चले कि एक सामान्य सरकारी कर्मचारियों को 2025 में लगभग 98 से लेकर 100 छुट्टियां (राजपत्रित, रविवार, और शनिवार मिलाकर) मिलेगी जबकि बैंक के कर्मचारियों को छुट्टी मिलने की संख्या बढ़कर 105 से लेकर 110 तक हो सकती है।

सत्र 2025 अवकाश

सत्र 2025 में सबसे अधिक अवकाश जनवरी अप्रैल अगस्त और अक्टूबर में देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि जनवरी में गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, लोहड़ी व पोंगल, गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा ठीक इसी प्रकार से अप्रैल में नए वित्त वर्ष की शुरुआत, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे है।

इसके अलावा अगस्त में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी है और वही अक्तूबर में गांधी जयंती से छुट्टियों की शुरुआत देखने को मिलेगी और फिर इस महीने दशहरा, दीपावली और छठ पर छुटिया देखने को मिलेगी।

साल 2025 में लोग वीकेंड

साल 2025 में कर्मचारियों को कुछ लॉन्ग वीकेंड भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें जनवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्‍त और अक्‍टूबर में लगातार तीन से चार छुट्टियां पड़ेगी और साथ ही शेयर बाजार में साल 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टी के अलावा 14 दिन बंद रहेगा जिसकी परिणाम स्वरुप शेयर बाजार में भी 14 दिन का अवकाश घोषित तथा आएगा।

गजेटेड अवकाश

यहां नीचे आपको ऐसी तिथियां के बारे में बताया है जिस दिन आपको छुट्टी मिलना सुनिश्चित है और यह निम्नलिखित है :-

  • गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी (रविवार)
  • महाशिवरात्रि: 26 फरवरी (बुधवार)
  • होली: 14 मार्च (शुक्रवार)
  • ईद-उल-फितर: 31 मार्च (सोमवार)
  • महावीर जयंती: 10 अप्रैल (गुरुवार)
  • गुड फ्राइडे: 18 अप्रैल (शुक्रवार)
  • बुद्ध पूर्णिमा: 12 मई (सोमवार)
  • ईद-उल-जुहा (बकरीद): 7 जून (शनिवार)
  • मुहर्रम: 6 जुलाई (रविवार)
  • स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (शुक्रवार)
  • जन्माष्टमी: 16 अगस्त (शनिवार)
  • मिलाद-उन-नबी (ईद-ए-मिलाद): 5 सितंबर (शुक्रवार)
  • महात्मा गांधी का जन्मदिन: 2 अक्टूबर (गुरुवार)
  • दशहरा: 2 अक्टूबर (गुरुवार)
  • दिवाली (दीपावली): 20 अक्टूबर (सोमवार)
  • गुरु नानक का जन्मदिन: 5 नवंबर (बुधवार)
  • क्रिसमस डे: 25 दिसंबर (गुरुवार)

कब-कब मिलेंगे लॉन्‍ग वीकेंड

अगर हम लोग वीकेंड कब कब मिलेंगे इसकी बात करें तो 11 और 12 जनवरी को शनिवार 12 रविवार की छुट्टी है 13 जनवरी को अवकाश ले लिया जाए तो 14 को मकर संक्रांति की छुट्टी मिलने वाली है तो इस स्थिति में आप 11 से 14 जनवरी तक लग वीकेंड पर जा सकते हैं।

ठीक इसी प्रकार से फरबरी माह में 14 तारीख को होली है और 15 व 16 फरवरी को शनिवार रविवार का अवकाश इस तरह 3 दिन के लिए आप कहीं भी घूमने का प्लान कर सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप मार्च में 29 और 30 मार्च को शनिवार है और 31 मार्च को ईद उल फितर की भी छुट्टी मिलेगी और आप मार्च के अंत में भी 3 दिन की छुट्टियां मान सकते हैं

अप्रैल, अगस्त और सितंबर के लांग वीकेंड

अगर अप्रैल मे लोग वीकेंड की बात करें तो आप सभी को इस महीने दो लॉन्ग वीकेंड देखने को मिलेंगे जिसमें 12 ,13, 14 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है और 19 और 20 अप्रैल को शनिवार व रविवार है। ठीक इसी तरह से 15 अगस्त में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद 16 अगस्त और 17 अगस्त को शनिवार बार-बार रविवार की छुट्टी मिलेगी एवं इसी तरह से सितंबर में 5 तारीख को ईद ए मिलाद की छुट्टी है तो 6 और 7 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी तो आपको सितंबर में भी लॉन्ग वीकेंड देखने को मिलेगा।

Leave a Comment

Join Telegram