India Post GDS 3rd Merit List 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट यहाँ से चेक करें

भारतीय डाक विभाग के द्वारा कुछ समय पहले ही ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का बंपर आयोजन करवाया गया था जिसमें लगभग देश के सभी राज्यों की उम्मीदवारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत वर्तमान समय तक दो मेरिट सूची जारी की जा चुकी है जिसमें प्रथम मेरिट सूची को 19 अगस्त को जारी किया गया था एवं दूसरी मेरिट सूची को 17 सितंबर 2024 को जारी किया गया था और जो भी उम्मीदवार इन मेरिट सूची में शॉर्ट लिस्ट नहीं हुए हैं उन्हें तीसरी मेरिट सूची का इंतजार है।

यदि आप भी दोनों मेरिट सूची में शॉर्ट लिस्ट नहीं हुए हैं तो आपको तीसरी मेरिट सूची के बारे में जानना होगा और उसे चेक करना होगा और इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की तीसरी मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी एवं आप इसे कैसे चेक कर पाएंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

India Post GDS 3rd Merit List 2024

भारतीय डाक विभाग के द्वारा फिलहाल तो अभी तीसरी मेरिट सूची को किस तारीख तक जारी किया जाना है इसकी कोई निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं की गई है परंतु अब उम्मीदवारों का इंतजार ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और बहुत जल्द तीसरी मेरिट सूची आपके सामने जारी की जाएगी।

जो भी उम्मीदवार जानना चाह रहे हैं की तीसरी मेरिट सूची को कहां उपलब्ध करवाया जाएगा तो उन सभी को बता दे कि भारतीय डाक विभाग के द्वारा संबंधित वेबसाइट indiapostgds.in पर जारी किया जाएगा जिसको आप ऑनलाइन माध्यम से अपने डिवाइस में ही चेक कर सकेंगे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट

इंडिया पोस्ट जीडी तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अक्टूबर माह के अंत में खत्म होने वाला है क्योंकि ऐसी जानकारी सामने आई है कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय डाक विभाग के द्वारा तृतीय मेरिट सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है और इसके बाद आप सभी इसे चेक कर पाएंगे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस की शॉर्ट लिस्ट

जिन उम्मीदवारों का चयन जारी की गई दोनो मेरिट सूचिययो में नहीं हुआ है यानी कि जो प्रथम एवं द्वितीय मेरिट सूची में शॉर्ट लिस्ट नहीं किए गए हैं उन्हें तीसरी मेरिट सूची में शॉर्ट लिस्ट किया जा सकता है।

ऐसा आकलन सामने निकाल कर आ रहा है कि जारी की जाने वाली तीसरी मेरिट लिस्ट में न्यूनतम 60% से लेकर 65% तक के अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु दस्तावेज

तीसरी मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए जाने वाले दस्तावेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु ले जाने होंगे जो निम्नलिखित है :-

  • दसवीं की अंक सूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सिग्नेचर आदि।

जीडीएस भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन

आगामी तीसरी मेरिट लिस्ट जब जारी कर दी जाएगी तो जो भी उम्मीदवार इस तीसरी सूची में शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे तो उन सभी उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग के द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्देश दिए जाएंगे।

उन सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा तक अपने सभी मुख्य दस्तावेजों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु ले जाने होंगे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी उन्हें जॉइनिंग दी जा सकेगी।

GDS Cut Off State-Wise 2024

RegionURSCSTOBCEWSPWD
Andhra Pradesh9593.4293.429593.4291.83
Assam9286.3386.508986.6776.33
Bihar97.609595979586.17
Chhattisgarh9591.5090.259593.1087.40
Gujarat92.8092.6089.2092.2091.8080.40
Haryana88818182NA79
Himachal Pradesh98.1793.1093.4295.809586.86
Jammu & Kashmir97.679590.6596.4095.1787.40
Jharkhand979595979591.20
Karnataka9593.9291.6895.8490.7289.12
Kerala959595959589.30
Madhya Pradesh95.8092.6793.33959488
North Eastern Region93777793.4391.5785.71
Odisha88.179084.1790.508885.17
Punjab98.409595959287.69
Rajasthan9593.6793.109592.5087.40
Tamil Nadu9897969796.2089
Telangana9593.42959593.4291.83
Uttar Pradesh97.3397.3397.4797.8093.1092
Uttarakhand9590.8094.679593.1085.40
West Bengal96.8393.5788.7195.2990.8685.14

इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?

  • इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट को चेक करने के लिए आप इसके आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
  • आधिकारिक पोर्टल ओपन करने के बाद इसके मुख्य पृष्ठ में जाएं।
  • मुख्य पृष्ठ में जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट की लिंक मिल जाएगी।
  • अब आप जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में आपके सामने जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम एवं रोल नंबर चेक करें।
  • यदि आपका नाम या रोल नंबर लिस्ट में शामिल होगा तो आप इसमें शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं।
  • इस तरह से आप सभी उम्मीदवार आसानी से तीसरी मेरिट सूची चेक कर पाएंगे।

FAQs

जीडीएस भर्ती में कितने पद रखे गए थे?

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत कुल 40244 पद रखे गए थे।

जीडीएस तीसरी मेरिट सूची कब जारी होगी?

जीडीएस तीसरी मेरिट सूची को अक्टूबर महीने के अंत में जारी किया जा सकता है।

जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट कहां उपलब्ध होगी?

जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट भारतीय डाक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Leave a Comment

Join Telegram