इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की रक्षा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है और जो भी उम्मीदवार अभी तक इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन सभी युवाओं का भी आप इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि हाल ही में इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अगर आप सभी अभ्यर्थी भी इंडियन आर्मी भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो अब आपके इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि 25000 पदों का नोटिफिकेशन कुछ समय पहले जारी किया गया है और बहुत जल्द इस भर्ती का आयोजन भी किया जाने वाला है और अगर आपको इस भर्ती में शामिल होना है तो फिर आपको इसका आवेदन करना होगा।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी युवाओं को इंडियन आर्मी अग्नि वीर भर्ती से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी को बताएंगे ताकि आपको इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े और साथ में आपको आवेदन कैसे पूरा करना है उसकी प्रक्रिया भी बताएंगे जिससे आप आसानी से आवेदन पूरा कर सकेंगे।
Indian Army Agniveer Vacancy
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन 25000 पदों का जारी किया गया था जिसमें अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 12 मार्च 2025 से शुरू किया जा चुका है और यह प्रक्रिया वर्तमान समय में भी चल रही है इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द इसका आवेदन पूरा कर लेना है।
यह भर्ती निर्धारित 25000 पदों पर आयोजित की जा रही है जिसके अंतर्गत जीडी, ट्रेड्मैसन, टेक्निकल, क्लर्क और स्टोर कीपर के पद निर्धारित किए गए जिसके लिए आप सभी योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। आप सभी को बता दें इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 रखी गई है इसलिए आपको निश्चित सीमा तक आवेदन करना होगा।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के अंतर्गत निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी ओबीसी कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है जिसका सभी अभ्यर्थियों ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आयु सीमा
- इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष रखी गई है।
- अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- इस भर्ती में शामिल आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या फिर 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है इसके अलावा अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग प्रकार की योग्यता निर्धारित की गई है जो निम्न है :-
- जनरल ड्यूटी पद हेतु अभ्यर्थियों का कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
- क्लर्क पद के लिए आवेदक का 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक के साथ में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- ट्रेडमैन पद हेतु अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
- स्टोर कीपर पद के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 60% अंक के साथ 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए।
- टेक्निकल पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स – PCM विषयों के साथ) होना अनिवार्य है।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने वाली अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, क्लर्क पद के लिए टाइपिंग परीक्षा, अनुकूलनशीलता टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और फिर अंतिम रूप से नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको रिक्रूटमेंट ऑप्शन में इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को चेक कर लेना है।
- आप अपनी पात्रता को सुनिश्चित करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करनाहै।
- ऐसा करने पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने है।
- इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है।
- इतना करने के बाद आप फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अंत में भविष्य के लिए आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल कर रख ले।