ट्रेन की यात्रा करने के लिए यात्रियों को टिकट कंफर्म करना अनिवार्य होता है इसके बाद ही उनकी यात्रा सुरक्षित तरीके से पूरी हो पाती है। अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन की टिकट बुक करवाने के लिए यात्रियों को लाइनों में लगना पड़ता है या फिर घंटे इंतजार करना पड़ता है इसके बाद ही उनका टिकट कंफर्म होता है।
यात्रियों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग के द्वारा कई सारे नियमों को जारी किया है। अन्य नियमों में रेल की टिकट भी ऑनलाइन कर दी गई है अर्थात अब यात्री बिना किसी परेशानी के और बिना किसी भीड़ के ऑनलाइन घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं।
बताते चलें कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए रेलवे विभाग के द्वारा आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट इसी के साथ इसका डिजिटल ऐप भी लॉन्च किया है। अब यात्रियों के लिए कहीं की भी ट्रेन की टिकट बुक करना बिल्कुल ही आसान हो चुका है।
IRCTC Account Kaise Banaye 2025
आईआरसीटीसी की वेबसाइट एप्लीकेशन की मदद से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है। अकाउंट बन जाने के बाद ही टिकट बुक करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। बता दे की आईआरसीटीसी का अकाउंट बनाने के लिए व्यक्ति की कुछ सामान्य जानकारी की आवश्यकता होती है।
अगर आप भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी के एप्लीकेशन या ऑनलाइन वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की सोच रहे हैं परंतु पर्याप्त जानकारी नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल में आपके अकाउंट बनाने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बताएंगे और साथ में टिकट बुक करना भी सिखाएंगे।
आईआरसीटीसी अकाउंट के लाभ
ट्रेन में यात्रा के लिए आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो निम्न फायदे होंगे-
- यात्रियों के लिए टिकट बनवाने हेतु कहीं आने जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
- उन्हें टिकट कंफर्म करवाने हेतु घंटे तक का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
- इस अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन कैशलेस पेमेंट भी हो सकेगी।
- अगर टिकट बुकिंग में कोई भी समस्या होती है तो यहां पर कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
- इस अकाउंट के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग के साथ होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग इत्यादि की सुविधा भी मिलती है।
आईआरसीटीसी अकाउंट के लिए एप्लीकेशन
वैसे तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी पर अगर आप मोबाइल से आईआरसीटीसी एप्लीकेशन के माध्यम से आईडी बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आईआरसीटीसी एप्लीकेशन बिल्कुल ही फ्री में उपलब्ध कराया गया है।
आईआरसीटीसी अकाउंट की जानकारी
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाते समय यूजर्स के लिए निम्न बातों का ध्यान देना आवश्यक होगा।-
- अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स को अपना यूनिक नाम और साथ में विशेष नंबर समेत दर्ज करना होता है।
- इसी के साथ इस अकाउंट के लिए डिटेल पासवर्ड बनाना होता है ताकि यह किसी के साथ साझा ना हो सके।
- अकाउंट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अंत में पूर्ण रूप से कैप्चा कोड भरना अनिवार्य होगा।
- अकाउंट बनाते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आईआरसीटीसी का हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी अकाउंट के लिए आवश्यक
आईआरसीटीसी एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी जैसे वैलिड मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। इस विवरण की सहायता से ही आईआरसीटीसी अकाउंट का रजिस्ट्रेशन पूरा हो पाता है। जिस भी मोबाइल से आईआरसीटीसी अकाउंट बना रहे हैं उसमें यह ईमेल और मोबाइल नंबर सक्रिय होने चाहिए।
आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं?
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्न चरणों पर आधारित है।-
- अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से आईआरसीटीसी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है तो उसे ओपन करें और रजिस्ट्रेशन या लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- आगे बढ़ते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, इसी के साथ यूनिक नेम ,पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद वेरिफिकेशन कोड ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
- इस वेरिफिकेशन कोड की मदद से लॉगिन करें और पिन सेट करें।
- इस प्रकार से आईआरसीटीसी का अकाउंट कंप्लीट हो जाएगा।