जवाहर नवोदय विद्यालय देश के सभी महत्वपूर्ण शैक्षिक केंद्रों में से एक है जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए बिल्कुल ही निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाई जाती है। नवोदय विद्यालय में सरकारी तौर पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत नवोदय विद्यालय के प्रत्येक जिलों की कुल 80 सीटों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाने वाला है। देशभर में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को सफल की गई है।
18 जनवरी को आयोजित की गई इस परीक्षा में आंकड़ों के मुताबिक लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दी है। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद अब जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कमेटी के तहत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाना भी शुरू हो चुका है।
JNVST Class 6th Result
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अब रिजल्ट जारी होने की निश्चित तिथि का इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि विभाग के द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने हेतु अभी किसी भी प्रकार की कोई सूचना आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है।
हालांकि सोशल मीडिया पर जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं के रिजल्ट को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए आज इस आर्टिकल में हम नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं के रिजल्ट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चर्चाए करने वाले हैं जिसे विद्यार्थियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं के लिए पासिंग मार्क्स
जेएनवीएसटी कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए श्रेणी अनुसार निम्न प्रकार से पासिंग मार्क्स आवश्यक हो सकते हैं-
- सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 85 से 90 अंकों के बीच पासिंग मार्क्स तय किया जा सकते हैं।
- इसी के साथ पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 80 से 85 अंकों का स्कोर पासिंग मार्क्स के रूप में लागू किया जा सकता है।
- अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 75 से 80 अंकों के बीच में सफलता मिल सकती है।
- अनुसूचित जनजाति समय अन्य आरक्षित श्रेणियां के लिए 72 से 75 अंकों का स्कोर पासिंग मार्क्स हो सकता है।
इस महीने घोषित होगा रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थी काफी दुविधा में तथा उनके लिए यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि अगर कर विभाग के द्वारा यह रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकेगा। अनुमानों के आधार पर अगर हम बात करें तो समिति के द्वारा कक्षा छठवीं का परिणाम मई 2025 तक जारी होने की उम्मीद है।
जवाहर नवोदय कक्षा छठवीं रिजल्ट
- जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से घोषित किए जाएंगे।
- यह रिजल्ट ऑनलाइन जेएनवीएसटी की वेबसाइट पर ही अपलोड होंगे।
- विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट चेक करने हेतु जन्मतिथि तथा रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
- जिले के नवोदय विद्यालय की लिस्ट भी अलग से जारी करवाई जाएगी।
- जो विद्यार्थी रिजल्ट में सफलता प्राप्त करते हैं तत्पश्चात उनके एडमिशन नवोदय विद्यालय में किए जाएंगे।
नवोदय विद्यालय की जानकारी
जैसा कि हमने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय देश के प्रमुख शैक्षिक केदो में गिना जाता है क्योंकि यहां पर उत्कृष्ट स्तर के शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 वी तक बिल्कुल ही निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में रहने ,खाने से लगाकर अन्य सूक्ष्म जरूरतो तक का ध्यान रखा जाता है।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज में रिजल्ट वाले अनुभाग पर क्लिक कर देना होगा।
- अब यहां से जारी हुए रिजल्ट की लिंक को सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर अगला पेज प्रदर्शित होगा जहां पर विद्यार्थी की मांगी जाने वाली मुख्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब कैप्चा कोड भरे और सबमिट कर दें इसके बाद कुछ क्षण इंतजार करें।
- इसके पश्चात स्क्रीन पर विद्यार्थी के व्यक्तिगत रिजल्ट खुल जाएगा जहां पर वे अपनी स्थिति जान सकते हैं।