आज का युग डिजिटल बन चुका है और इस वजह से अधिकतर सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके कारण देश के निवासियों का समय बच जाता है और ना ही इन्हें किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने ही पड़ते हैं।
अब लर्निंग लाइसेंस को ऑनलाइन माध्यम से बनवाया जा सकता है। तो अगर आप ड्राइविंग सीख गए हैं और आप अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन अपना आवेदन जमा करके आसानी से इस दस्तावेज को प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कैसे आवेदन प्रक्रिया को संपन्न करना होता है।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया। इस प्रकार से आपको इस लेख में जानने को मिलेगा कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, फीस और आवेदन प्रक्रिया क्या है। तो चलिए आपको बताते हैं इसकी विस्तृत रूप से जानकारी ताकि आप बिना समस्या के अपने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवा सकें।
Learning Licence Apply Online
ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस वाहन चलाने का अस्थाई डॉक्यूमेंट होता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस लाइसेंस को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा प्रदान किया जाता है। इसलिए जो लोग सार्वजनिक सड़कों पर कानूनी रूप से वाहन चलाना चाहते हैं तो इनके पास यह लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए।
यहां आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हमारे देश की सड़कों पर वाहन चलाना अवैध माना जाता है। ऐसे में अगर आप पकड़े जाते हैं तो तब आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि लर्निंग लाइसेंस की वैधता 6 महीने की होती है। इस समय अवधि के दौरान आप एक अनुभवी ड्राइवर के द्वारा सड़कों पर वाहन चलाना सीख सकते हैं। इसके बाद फिर स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको आरटीओ टेस्ट पास करना जरूरी होता है ताकि आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बन सके।
लर्निंग लाइसेंस की आवश्यकता
लर्निंग लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता इसलिए होती है ताकि आप एक अनुभवी ड्राइवर की देखरेख में देश की सड़कों पर वाहन चला सकें। दरअसल सरकारी सड़कों पर जब कोई व्यक्ति ड्राइविंग सिखाने की शुरुआत करता है तो तब इसके पास लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इस प्रकार से यह लर्निंग लाइसेंस ऐसे नागरिकों के लिए जरूरी है जो सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाना सीख रहे हैं।
मौजूदा समय में लर्नर लाइसेंस को ऑनलाइन तरीके का उपयोग करके बहुत सरलता के साथ बनवाया जा सकता है। इस प्रकार से इस दस्तावेज को बनवाने के बाद आप सार्वजनिक सड़कों पर मोटर वाहन चलाने की अनुमति प्राप्त करते हैं। लेकिन आप अकेले वाहन नहीं चला सकते बल्कि आपके साथ कोई अनुभवी ड्राइवर होना चाहिए जिसके पास एक वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
लर्निंग लाइसेंस के लिए योग्यता
अगर आप लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- दोपहिया वाहन को चलाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 साल रखी गई है जबकि कार के लिए न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है।
- व्यक्ति पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिएं जैसे :-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मौजूदा समय की पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
- कुछ स्थितियों में मेडिकल सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर आदि
लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप अपना ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन निम्नलिखित पूरी प्रक्रिया को अपनाना होगा –
- सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको लाइसेंस से संबंधित सर्विसेज के सेक्शन में चले जाना है।
- यहां अब आपको ड्राइवर्स/ लर्नर्स लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके समक्ष एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आपको अपनी स्टेट का चयन करना है।
- इस प्रकार से अब एक और नया पेज आएगा जहां पर आपको अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपने नजदीक के आरटीओ को सिलेक्ट करना है और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- यहां अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा आपको इसे दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन के बाद आपके सामने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा आपको इसे भरना है।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट कर देना है और प्राप्त हुई रसीद को संभाल कर रख लेना है।