LPG Gas New Rate: महंगी हुई रसोई गैस, नए रेट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस प्रकार अलग-अलग समय पर पेट्रोल एवं डीजल के रेट में परिवर्तन होता रहता है ठीक इसी प्रकार से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी समय-समय पर गिरावट और तेजी देखी जाती है और हाल ही में सरकार के द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि करने के लिए ऐलान किया गया है जिसके बारे में आप सभी एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को पता होना चाहिए।

अगर सरकार के द्वारा ऐलान किए जाने के बाद में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि कर दी जाती है तो फिर इस वृद्धि के परिणाम स्वरुप सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 803 से बढ़कर 853 रुपए तक पहुंच जाएगी यानी कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की वृद्धि हो जाएगी जिससे आप उपभोक्ताओं को अपेक्षाकृत अधिक पैसा देने होंगे।

इस लेख के माध्यम से आज हम आप सभी एलपीजी गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में किए जाने वाले परिवर्तन यानी कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आई वृद्धि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताने वाली है। यदि आप सभी उपभोक्ताओं को भी एलपीजी गैस सिलेंडर की नवीनतम कीमत के बारे में जानना है तो फिर आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।

LPG Gas New Rate

जैसा कि आप सभी को पता है कि हर बार महंगाई बढ़ने के कारण उसका प्रभाव आम जनता पर पड़ता है और आम जनता को एक बार फिर से झटका लगा है क्योंकि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़ चुकी है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सिलेंडर पर ₹50 की वृद्धि की गई है जिसके परिणाम स्वरुप अब उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर को प्राप्त करने के लिए 553 का भुगतान करना होगा।

हाल फिलहाल में ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या फिर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में प्रति सिलेंडर ₹50 की वृद्धि करने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री के द्वारा कहा गया है कि उजाला एवं सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की गई है और यह नवीनतम कीमत मंगलवार से ही लागू हो जाएंगी।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में उछाल आ चुका है क्योंकि इसकी कीमत पहले 803 रुपए थी जो अब बढ़कर 853 हो गई है ठीक इसी प्रकार से अब उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले गैस सिलेंडर में भी वृद्धि हुई है और अभी तक जो उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर प्राप्त होता था वह 503 रुपए प्रति सिलेंडर की कीमत का था और अब इसकी कीमत में वृद्धि हो जाने से प्रति एक सिलेंडर की कीमत 553 रुपए हो गई है।

शहर अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत

  • नई दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है।
  • वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 829 से बढ़कर 879 हो चुकी है।
  • वही गुड़गांव में 811.50 रुपए से बड़ा कर कीमत 861.50 रुपए हो चुकी है।
  • भुवनेश्वर में 829 का सिलेंडर अब 879 रुपए का मिल रहा है।
  • चंडीगढ़ में गैस सिलेंडर की कीमत 812.50 रुपए से बढ़कर 862 रुपए हो चुकी है।
  • इसके अलावा हैदराबाद में गैस सिलेंडर की कीमत 855 रुपए की बढ़कर 905 रुपए हो चुकी है।

केंद्र मंत्री का कथन

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा कहा गया कि ” आपने वित्त मंत्रालय की एक नोटिफिकेशन को चेक किया होगा जिसमें कहा गया है कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपए की वृद्धि की जाएगी और मैं पहले ही स्पष्ट कर दूं कि इस वृद्धि का प्रभाव उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram