आप सभी को तो पता ही होगा कि अलग-अलग समय पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि एवं कीमत में गिरावट देखी जाती रहती है और नए साल 2025 आने पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को ऑयल मार्केटिंग कंपनी के द्वारा राहत दी गई है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि 1 जनवरी 2025 को यानी कि नए साल के मौके पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट की है और इसके कारण से अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पहले की अपेक्षा सस्ता हो चुका है।
अगर आप सभी व्यक्ति भी कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं तो निश्चित तौर पर अब आपको पहले की अपेक्षा कम कीमत में गैस सिलेंडर मिल जाएगा और इसके लिए आपको सबसे पहले तो इसकी कम हुई कीमत के बारे में पता होना चाहिए अगर आप भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आई कमी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे।
LPG Gas New Rate
जैसा कि आपको आर्टिकल में बताया गया है कि नए साल के मौके पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं और गैस सिलेंडर के दाम घटने पर आपको कम कीमत में गैस सिलेंडर प्राप्त हो सकता है।
वर्तमान समय में ऑयल मार्केटिंग कंपनी के द्वारा गैस की कीमत को कम करने के कारण दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1818.5 से घटकर 1804 रुपए हो चुकी है यानी कि अब इसकी कीमत में 14.5 रुपए की गिरावट देखी जा रही है इसके साथ ही जेट फ्यूल एवं एटीएफ की कीमत में भी 1.54 फ़ीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बदले या नहीं
आपको आर्टिकल को पढ़कर पता चल चुका होगा कि कमर्शियल गैस सिलेंडर और जेट फ्यूल की कीमत में बराबर देखी जा रही है मगर 14.2 ग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है और उसकी कीमत ज्यों के त्यों है क्योंकि यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 5 महीने की बढ़ोतरी के बाद हुई है।
दिसंबर को हुआ था आखिरी बार बदलाव
पिछली बार जब सिलेंडर की कीमत में बदलाव किए गए थे तो 1 दिसंबर 2024 को आखिरी बार बदलाव किया गया था जिसमें 19 किलो ग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 16.5 की वृद्धि की गई थी और 5 बार की कीमत वृद्धि में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 172.5 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है।
किस शहर में कितना दाम
1 जनवरी 2025 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कमी के बाद अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 19 किलोग्राम वाली सिलेंडर के लिए आपको 1756 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि कोलकाता में यही गैस सिलेंडर 1911 रुपए में मिल रहा है।
चेन्नई में इसकी कीमत 1966 तक देखी जा रही है। इसके अलावा अगर हम एटीएफ एवं एलपीजी की कीमत VAT समेत स्थानीय टैक्स के आधार पर बात करें तो अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।
कितना है घरेलू सिलेंडर का दाम
यदि हम घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत के बारे में बात करें तो 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की वर्तमान कीमत ₹803 देखी जा रही है और हाल फिलहाल में इसकी कीमत में किसी प्रकार का कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
सरकारी फ्यूल रिटेलर्स के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन यानी एटीएफ की कीमत की कीमत 1401.37 प्रति किलो लीटर या 1.54% घटकर 90455.47 रुपए प्रति किलोमीटर तक पहुंच चुकी है और राजधानी देश की सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।