अगर आप एलपीजी गैस उपभोक्ता हैं तो ऐसे में आपको एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करना चाहिए। यदि आपके खाते में अभी तक सब्सिडी का पैसा नहीं आया है तो आपको अपने स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर लेना चाहिए। सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जहां पर आप आसानी के साथ यह जान सकते हैं की सब्सिडी का पैसा आपको मिला है अथवा नहीं।
एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करना अत्यंत जरूरी होता है। यदि अपने केवाईसी को पूरा नहीं किया है तो फिर आप इसे संपन्न कर सकते हैं। इसलिए कुछ ही चरणों के माध्यम से आप अपनी सब्सिडी के स्टेटस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कौन सा तरीका अपनाना है हम इसका भी पूरा विवरण विस्तृत रूप से देंगे। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन गैस सब्सिडी को जांच सकते हैं।
LPG Gas Subsidy
हमारे देश के ऐसे परिवार जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और कनेक्शन प्राप्त किया है इन्हें एलपीजी गैस सब्सिडी का फायदा दिया जाता है। बताते चलें कि आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को सरकार की तरफ से 300 रूपए की सब्सिडी दी जाती है। लेकिन यह पैसा आपको तभी मिलता है जब आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पंजीकृत होते हैं।
एलपीजी गैस सब्सिडी आपको प्रत्येक वर्ष 12 सिलेंडर पर मिलती है। यदि आप 12 सिलेंडर भरवाने के पश्चात अगला सिलेंडर लेते हैं तो तब आपको सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है। इसलिए यदि आपको अभी तक एलपीजी गैस सब्सिडी की धनराशि नहीं मिली है तो आपको तुरंत अपनी स्थिति को एलपीजी की वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करना चाहिए।
एलपीजी गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जरूरी कदम
बहुत से पात्र परिवारों को एलपीजी गैस सब्सिडी प्राप्त नहीं होती तो इसके पीछे कुछ कारण होते हैं। इसलिए अगर आपको सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा है, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको निम्नलिखित जरूरी कार्य करने होते हैं जैसे :-
- एलपीजी गैस सब्सिडी का फायदा केवल ऐसे नागरिक ही उठा सकते हैं जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लिया है।
- आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से अनिवार्य तौर से जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि यदि ऐसा नहीं होगा तो तब भी आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी।
- जिस कंपनी का आपके पास गैस कनेक्शन है आपको वहां जाकर सब्सिडी का फॉर्म भरना होता है।
- अगर आपने अपने आवेदन में किसी तरह की कोई गलती कर दी है तो आप अपनी संबंधित गैस कंपनी में जाकर इसमें सुधार कर सकते हैं।
एलपीजी गैस सब्सिडी के तहत अनिवार्य पात्रता
देश की ऐसी महिलाएं जो एलपीजी गैस सब्सिडी से फायदा उठाने की इच्छुक हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता रखी गई है :-
- केवल महिला उम्मीदवारों को ही योजना हेतु आवेदन देने के लिए पात्र माना गया है।
- आवेदन देने वाली महिला की उम्र 18 साल या फिर इससे अधिक होनी आवश्यक है।
- आवेदक पात्र महिला के पास बीपीएल कार्ड भी होना जरूरी है।
- सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि महिला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आती हो।
- परिवार के किसी और सदस्य के नाम से घर में गैस कनेक्शन बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
- आवेदक महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए क्योंकि सब्सिडी का पैसा बैंक में ही आता है।
एलपीजी गैस सब्सिडी हेतु आवश्यक दस्तावेज
एलपीजी गैस सब्सिडी के लिए महिलाओं को आवेदन देते समय निम्नलिखित समस्त दस्तावेजों को उपलब्ध कराना होता है :-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार में जितने भी सदस्य हैं इन सबके आधार नंबर
- बैंक खाता विवरण और आईएफएससी कोड।
एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करने के उद्देश्य से सबसे पहले आपको संबंधित वेबसाइट पर चले जाना है।
- एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात फिर आपको सीधा होम पेज पर जाना है।
- यहां पर आपको भारत, इंडेन, एचपी गैस कंपनियों के ऑप्शन मिलेंगे आपको अपने संबंधित विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको गिव योअर फीडबैक के ऑप्शन को दबाना है।
- आगे आपको फिर इस ऑप्शन के अंतर्गत सब्सिडी नॉट रिसीवड वाले बटन को दबाना है।
- बटन को दबाते ही आपके सामने अन्य पेज आएगा जिसमें आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या फिर अपनी एलपीजी की आईडी को दर्ज करके सबमिट कर देना है।
- यहां आपके सामने एलपीजी गैस सब्सिडी से संबंधित प्रत्येक जानकारी आ जाएगी और अब आप इसे चेक कर सकते हैं।