एलपीजी गैस जो कि वर्तमान समय में सर्वोत्तम उपयोग की जाने वाली गैस है। इस गैस की मदद से प्रत्येक घरों की रसोई में खाना तो बन ही पाता है साथ में यह गैस प्राकृतिक ईंधन के रूप में औद्योगिक प्रक्रियाओं और हीटिंग में भी अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
एलपीजी गैस अधिकांश रूप से उपयोगी होने के कारण लोगों तक इसे आसानी से सस्ते दामों में उपलब्ध करवाने हेतु सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं तथा उनके लिए एलपीजी गैस के उपयोग में भारी मात्रा पर छूट भी प्रदान की जा रही है।
इन्हीं प्रयासों के साथ ऐसे परिवार जिन के पास उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन है उनके लिए सिलेंडर भरवाने में छूट देने हेतु सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है। यह सब्सिडी पिछले कई सालों से उज्ज्वला योजना की कनेक्शन धारक महिलाओं के नाम पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
LPG Gas Subsidy Check
एलपीजी गैस के लिए सरकारी नियम अनुसार सब्सिडी को पिछले कई सालों से लागू किया गया है। महिलाओं की सुविधा के लिए यह सब्सिडी बिना किसी हस्तक्षेप के सिलेंडर भर जाने के बाद डायरेक्ट उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है।
एलपीजी गैस के सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी के लिए सबसे पहले सब्सिडी स्टेटस को बुक करना अनिवार्य होता है इसके पश्चात ही गैस एजेंसी के द्वारा ओटीपी कंफर्मेशन के माध्यम से सब्सिडी राशि का हस्तांतरण किया जाता है। बता दे की सब्सिडी बुक करने के लिए उपभोक्ता क्रमांक की आवश्यकता पड़ती है।
अगर आप भी उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस के नए कनेक्शन धारक है तथा इस महीने अपना सिलेंडर भरवाने जा रहे हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए एलपीजी सब्सिडी बुक करने का तरीका बताएंगे साथ में ही एलपीजी गैस के बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने की विधि के बारे में भी चर्चा करेंगे।
एलपीजी गैस सब्सिडी के नियम
एलपीजी गैस के अंतर्गत सब्सिडी के लिए कुछ नियम निम्न प्रकार से रखे गए हैं :-
- सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सिलेंडर भरवाने से पहले कन्फर्मेशन बुक करना अनिवार्य होगा।
- 1 वर्ष में केवल 12 सिलेंडर के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
- अगर एलपीजी कनेक्शन धारक 12 से अधिक सिलेंडरों का उपयोग करते हैं तो उनके लिए कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।
- सब्सिडी के लिए जोड़े गए खाते में केवाईसी तथा डीबीटी होने भी बहुत जरूरी है।
- एलपीजी कनेक्शन धारक की केवाईसी होने भी बहुत जरूरी है।
एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी
सरकार के द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन पर सब्सिडी का नियम लागू करते हुए शुरुआती तौर में कनेक्शन धारकों के लिए मात्र डेढ़ सौ रुपए तक सब्सिडी के रूप में दिए जाते थे परंतु समय के बदलाव के चलते ऐसे सब्सिडी को प्रतिवर्ष अनुसार बढ़ाया भी जा रहा है।
एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों के लिए डेढ़ सौ रुपए के बाद₹200 तथा इसके बाद ₹300 सब्सिडी के रूप में दिए जाते थे इसके अलावा अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो उनके लिए सब्सिडी के तौर पर ₹400 तक वापस किए जाते हैं। यह एलपीजी गैस की कीमत से अधिक कीमत है।
एलपीजी गैस सब्सिडी के फायदे
एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों के लिए जो सब्सिडी दी जाती है उसके फायदे निम्न प्रकार से हैं :-
- कनेक्शन धारकों के लिए एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों में राहत मिल पाती है।
- उनके लिए सिलेंडर भरवाने पर आर्थिक प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ता होता है।
- सब्सिडी के पैसों से वे अपने अन्य प्रकार के कार्यों को पूरा कर सकते हैं।
- ऐसी महिलाएं जो इस सब्सिडी से बचत करना चाहती है वैसे अकाउंट में भी सेव कर सकती हैं।
एलपीजी गैस सब्सिडी कहा देखें
अगर आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दे की एलपीजी गैस की सब्सिडी के स्टेटस को ऑनलाइन सबमिट किया जाता है जिसके चलते कनेक्शन धारक बहुत ही आसानी के साथ किसी भी डिजिटल डिवाइस यहां तक की एंड्राइड मोबाइल फोन से भी अपने सब्सिडी स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी गैस सब्सिडी का स्टेटस चेक करने के लिए एलपीजी कनेक्शन धारक के 17 अंकों की एलपीजी आधार एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। निम्न जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करते ही स्पष्ट रूप से सब्सिडी का स्टेटस खुल जाएगा।
एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करें?
ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलपीजी गैस स्टेटस चेक करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा :-
- एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने डिवाइस में खोल लेना है।
- होम पेज में जाकर अपने द्वारा उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर की कंपनी का चयन करें।
- अब अगली ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां पर अपना 17 अंकों का आईडी दर्ज करना होगा।
- इसके बाद मोबाइल नंबर से वेरीफाई करते हुए ट्रैक सिलेंडर या फिर सब्सिडी स्थिति का चयन करें।
- इस प्रकार से स्क्रीन पर सब्सिडी का स्टेटस शो होने लगेगा।
- यहां पर आप जान सकते हैं कि आपके लिए कितनी सब्सिडी प्राप्त हुई है।