सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वाले लोगों के लिए ज्ञात होगा कि सहारा कंपनी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय तक विवाद चलने के बाद आखिरकार रिफंड का फैसला लिया जा चुका है। इस फैसले के तहत अब सभी निवेशकों के पूरे पैसे ब्याज समय वापस किए जा रहे हैं।
सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड की प्रक्रिया की शुरुआत यानी 12 जुलाई 2023 में निवेशकों से यह आग्रह किया गया था कि उन्हें अपने रिफंड को प्राप्त करने के लिए आवेदन करना जरूरी होगा। इसी आग्रह के चलते भारी संख्या में निवेशको ने उम्मीद के साथ अपने आवेदन किए थे।
निवेशकों के आवेदन के आधार पर सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा बजट पेश करते हुए पहली किस्त के रूप में रिफंड की ₹10000 प्रदान कर दिए गए हैं। सहारा इंडिया कंपनी के रिफंड के तहत पहली किस्त के बाद अब इसी क्रम में दूसरी किस्त के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
Sahara India Pariwar Refund
सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड की पहली किस्त जारी किए जाने के बाद दूसरी किस्त का कार्य शुरू कर दिया गया जिसके अंतर्गत ऐसे राज्य जहां पर निवेदक दूसरी किस्त के रिफंड के लिए आवेदन कर चुके हैं वहां पर इस किस्त को जारी ही कर दिया जा चुका है।
हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी है जहां पर रिफंड की दूसरी किस्त अभी विलंबित है। कंपनी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी महीने तक देश के सभी राज्यों में निवेशकों के लिए पूर्ण रूप से दूसरी भी दे दी जाएगी ताकि रिफंड का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
सहारा इंडिया कंपनी के सभी निवेशकों के लिए ₹10000 की पहली रिफंड किस्त मिलने के बाद यह उम्मीद हो चुकी है कि आप कंपनी के द्वारा जल्द से जल्द उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। इसी उम्मीद के चलते अब निवेशकों के बीच काफी खुशी देखने को मिल रही है।
सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवश्यक कार्य
ऐसे निवेशक जो सहारा इंडिया कंपनी के अंतर्गत रिफंड प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए निम्न कार्य अनिवार्य से पूरे करने होंगे :-
- निवेशकों के लिए रिफंड किस्त प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है।
- जिस बैंक अकाउंट में रिफंड ट्रांसफर किया जाना है उसमें डीबीटी होनी चाहिए।
- निवेशक के बैंक खाते में डीबीटी के साथ आधार मोबाइल लिंक की केवाईसी भी होना चाहिए।
- आवश्यकता के तौर पर निवेश संबंधी महत्वपूर्ण कागजात होने भी जरूरी है।
सहारा इंडिया रिफंड के लिए बजट
सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड का निर्णय लिए जाने के बाद बजट जारी किया गया था जो 135 करोड रुपए का था। जारी किए गए इस शुरुआती बजट की मदद से देश भर के सभी निवेशकों के लिए पहली किस्त से लाभार्थी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें मिली है की पहली किस्त के बाद कंपनी के द्वारा अन्य किस्तों के लिए 5000 करोड रुपए का व्यापक बजट पेश किया जा रहा है। बजट संबंधी पुख्ता जानकारी सहारा इंडिया कंपनी के कार्यालय से मिल सकती है।
सहारा इंडिया रिफंड की विशेषताएं
सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा जारी किए जाने वाले रिफंड की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- कंपनी के द्वारा निवेशको के लिए रिफंड उनके व्यक्तिगत खाते में पहुंचाया जा रहा है।
- यह रिफंड ब्याज समेत वापस किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 6.1% ब्याज दर को लागू किया गया है।
- सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड का कार्य सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किया जा रहा है।
- कंपनी के द्वारा रिफंड की किस्तों को लगातार निवेशको तक पहुंचाया जाएगा जिसमें कोई विलंब नहीं होगा।
सहारा इंडिया रिफंड के लिए लक्ष्य
सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड का निर्णय लेते हुए यह लक्ष्य रखा गया है कि सभी निवेशकों के लिए उनका पूरा पैसा वर्ष 2027 तक अनिवार्य रूप से प्रदान कर दिया जाएगा। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी के द्वारा पिछले दो वर्षों से निरंतर कार्य किया जा रहा है। रिफंड प्रक्रिया के दौरान अब सहारा इंडिया कंपनी विवादों से बाहर आ चुकी है।
सहारा इंडिया रिफंड बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?
ऐसे निवेशक जिनके लिए सहारा इंडिया की रिफंड प्रक्रिया के तहत किस्त प्राप्त हुई है उन सभी के लिए अपनी जानकारी हेतु रिफंड का बेनिफिशियरी स्टेटस अनिवार्य रूप से चेक कर लेना होगा। यह बेनिफिशियरी स्टेटस सहारा इंडिया कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन क्रमांक तथा मोबाइल नंबर से देखा जा सकता है।
सहारा इंडिया कंपनी का रिफंड बेनिफिशियरी स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए नंबर चरणों का पालन करना जरूरी होगा :-
- सहारा इंडिया परिवार की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन करते हुए मेनू में पहुंचना होगा।
- यहां पर भुगतान स्थिति वाले विकल्प को सेलेक्ट करें और आगे बढ़े।
- अब प्रदर्शित अगले ऑनलाइन पेज में आवश्यक विवरण को दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात कैप्चा कोड भर और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- निम्न प्रक्रिया के मुताबिक स्क्रीन पर रिफंड का स्टेटस खुल जाएगा।
- यहां पर आप प्राप्त हुए अभी तक के पूरे लाभ का विवरण चेक कर सकते हैं।