मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के पोर्टल जारी किए हुए हैं जिनमें शामिल एमपी विमर्श पोर्टल भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षण सामग्री, परीक्षा का परिणाम तथा प्रश्न पेपर आदि को देख सकते हैं इसके अलावा संबंधित अनेक आवश्यक कार्य भी पूरे कर सकते हैं।
यह पोर्टल विद्यार्थियों और शिक्षको दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षक इस पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को लेकर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और विद्यार्थी उन वीडियो को देखकर घर बैठे ही शिक्षा को हासिल कर सकते हैं वहीं वीडियो को अपने डिवाइस में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा भी अभी इस पोर्टल की बहुत सारी विशेषताएं हैं। एमपी विमर्श पोर्टल से अलग-अलग भाषाओं में पढ़ाई करने के लिए किताबें पीडीएफ प्रारूप में भी डाउनलोड की जा सकती है।
MP Vimarsh Portal 2025
कोविड 19 महामारी के समय स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता थी ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को प्रदान करने के उद्देश्य से इस पोर्टल की शुरुआत की गई और तभी से इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सामग्रियां विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं परीक्षा का परिणाम तथा और भी आवश्यक जानकारियां इस पोर्टल पर जारी की जाती है।
अनेक विद्यार्थियों ने विमर्श पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा डाले जाने वाले वीडियो को देखकर शिक्षा भी हासिल की है। ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत यह पोर्टल बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ है और जो विद्यार्थी पहले इस पोर्टल का आवश्यकता के अनुसार उपयोग में नहीं ले पाए थे वह वर्तमान समय में ले सकते हैं जैसे कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत परीक्षाओं का आयोजन हुआ है तो विद्यार्थी इस पोर्टल से रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
एमपी विमर्श पोर्टल की विशेषताएं
- कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी इस पोर्टल का लाभ ले सकते हैं।
- परीक्षा को लेकर जारी की जाने वाली सामग्री इस पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है।
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने सभी विद्यार्थियों के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है ऐसे में राज्य के अंतर्गत से कोई भी इसे उपयोग में ले सकते है।
- अच्छे से परीक्षा को लेकर तैयारी करने के लिए पिछले वर्ष के पेपर भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- विकलांग छात्रों के लिए ऑडियो संस्करण में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम भी इस पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है।
एमपी विमर्श पोर्टल के लिए पात्रता
- विद्यार्थी मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- विद्यार्थी 9वीं से 12वीं कक्षा के अंतर्गत ही अध्ययन करने वाला होना चाहिए या शिक्षक होना चाहिए।
- विद्यार्थी का एडमिशन राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में ही हुआ होना चाहिए।
एमपी विमर्श पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में विमर्श पोर्टल को सर्च करके ओपन करें।
- अब मुख्य पेज पर PLC का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा तो इस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद UID का ऑप्शन नजर आएगा तो इस पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी तथा पासवर्ड आदि की जानकारी दर्ज करें।
- इतना करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इतना करते ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
एमपी विमर्श पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के दौरान पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए फिर से पोर्टल को ओपन करें।
- अब होम पेज पर PLC का ऑप्शन ढूंढकर इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन को लेकर विकल्प देखने को मिलेगा तो उस पर क्लिक करें।
- इतना करने पर नया पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी पूछी जाएगी तो इस जानकारी को दर्ज करें।
- अब इस पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।