भारतीय केंद्रीय सरकार के द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तथा वहां के लोगों के लिए सुविधाओं के साथ रोजगार के अवसर देने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना को पिछले कई सालों से संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत शिक्षित और अशिक्षित दोनों तरह के लोगों के लिए उनकी योग्यता अनुसार उनके ग्रामीण दायरे में ही रोजगार दिए जाते हैं।
इसी क्रम में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरी का अवसर देने हेतु तथा ग्रामीण विकास से संबंधित रिक्त पदों की पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नरेगा योजना की इस भर्ती के तहत 2600 पदों का जिक्र किया गया है जिस पर महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार अपनी योग्यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। बता दे की भर्ती के 2200 पद कनिष्ठ तकनीकी के लिए जारी किए गए हैं इसके अलावा 400 पद लेखा सहायक के लिए है।
Narega Vacancy 2025
नरेगा योजना के तहत जारी की गई मुख्य भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू की जाने वाली है जो योजना के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से पूरी होगी। इस भर्ती के आवेदन का कार्य 8 जनवरी 2025 से लेकर 7 फरवरी 2025 तक संपन्न कर लिया जाएगा।
भर्ती के आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विभाग के द्वारा चयन प्रक्रिया हेतु मुख्य तिथियों घोषित की जाएगी जिसके अंतर्गत सभी आवेदक इसकी परीक्षा में अपनी उपस्थिति दे सकेंगे। इस आर्टिकल में हम भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारियां आपको बताते हैं।
नरेगा योजना के लिए पात्रता
- सबसे पहले तो अभ्यर्थियों के लिए बेसिक कक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता जरूरी है।
- इसके साथ उसके पास स्नातक की डिग्री या बीटेक की डिग्री भी होनी चाहिए।
- अन्य मुख्य पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
- आरएससीआईटी कंप्यूटर डिप्लोमा भी भर्ती में अनिवार्य रूप से मांगा गया है।
नरेगा भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
नरेगा योजना की महत्वपूर्ण भर्ती के तहत जो उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी से आते हैं उनके लिए ₹600 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन रूप से जमा करना होगा इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के साथ आरक्षित श्रेणी में आने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए केवल ₹400 के आवेदन शुल्क को लागू किया गया है।
नरेगा भर्ती हेतु आयु सीमा
- नरेगा भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा को 21 वर्ष शुरू किया गया है।
- 21 वर्ष से ऊपर तथा 40 वर्ष तक के सभी उम्मीदवार भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
- भर्ती में आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार ही की जा रही है।
- सभी आरक्षित वर्ग के लिए सरकार के द्वारा भर्ती में छूट का प्रावधान भी निश्चित किया गया है।
नरेगा भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
सरकार के द्वारा नरेगा भर्ती के अंतर्गत चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर की जाने वाली है। भर्ती की लिखित परीक्षा पूर्ण रूप से ऑफलाइन तरीके से की जाएगी जिसके लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित होंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं उनके दस्तावेज सत्यापन होंगे तथा फाइनल मेरिट लिस्ट के तहत उनके नाम ऑनलाइन शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे जिसके बाद ही उन्हें जॉइनिंग दी जाएगी।
नरेगा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- नरेगा भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा उसमें एंटर करें तथा आवेदन पत्र तक पहुंचे।
- आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी के साथ भरना होगा और आगे जाते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आप जिस भी श्रेणी से हो उसके हिसाब से आवेदनशुल्क को जमा करें।
- अब अंत में अपने फार्म को सबमिट करते हुए प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित कर लेना होगा।