राशन कार्ड देश के गरीब तथा आर्थिक के रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड के अंतर्गत इन परिवारों के लिए सरकारी तौर पर कई प्रकार के कल्याणकारी लाभ उपलब्ध करवाए जाते हैं तथा उनके जीवन स्तर में बेहतरता लाने के प्रयास किए जाते हैं।
वर्तमान सर्वेक्षणों के अनुसार देश के करोड़ों परिवारों के पास राशन कार्ड है तथा वे सरकारी सुविधाओं का लाभ निरंतर रूप से प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में ऐसे परिवार जो पात्र होने के बावजूद भी राशन कार्ड की सुविधा से वंचित है उनके लिए इस वर्ष राशन कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
अगर आप भी इन्हीं परिवारों में से एक है तथा इस वर्ष यानी 2025 के इस महीने में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो हमारे सुझाव के अनुसार आपके लिए राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन प्रकार से आवेदन करना चाहिए क्योंकि यह बेहद ही सरल है।
New Ration Card Online Apply
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है परंतु फिर भी उनका राशन कार्ड निश्चित समय पर नहीं बन पाता है। इन्हीं सब समस्याओं का एकमात्र समाधान ऑनलाइन प्रक्रिया है।
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करते हैं तो आवेदको के लिए ना तो किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही अपना अधिक समय खराब करना होगा बल्कि वह मात्र कुछ ही दिनों में राशन कार्ड तैयार करवा सकते हैं।
राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पिछले सालों से सक्रिय किया गया है जिसके अंतर्गत अब आवेदक अधिकांश रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही अपना आवेदन कर रहे हैं। बताते चलें कि यह आवेदन प्रक्रिया राशन कार्ड तथा खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल पर ही पूरी होती है।
राशन कार्ड के लिए पात्रता
ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड पर ध्यान दे लेना चाहिए :-
- राशन कार्ड के लिए आवेदन केवल भारतीय मूल निवासी व्यक्ति ही कर सकते हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष की हो तथा वह परिवार का मुखिया हो।
- उसके नाम पर अभी तक किसी भी प्रकार का राशन कार्ड न बनाया गया हो।
- परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर तथा वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक सीमित हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में पदस्थ नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के नाम पर दो हेक्टेयर या उससे अधिक भूमि ना हो।
राशन कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेजज
ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी :-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- परिवार समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- श्रम कार्ड (अगर है तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
ऑनलाइन राशन कार्ड की विशेषता
जो व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अपना राशन कार्ड बनवाने हैं उनके लिए आवेदन के साथ आगे चलकर भी कई प्रकार की सुविधा होने वाली है। बताते चलें कि यह राशन कार्ड में अपने मोबाइल में भी पीडीएफ के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं इसके अलावा अगर उनका राशन कार्ड भविष्य में खराब हो जाता है या खो जाता है तो वह ऑनलाइन सबमिट डाटा की सहायता से फिर से राशन कार्ड निकलवा सकते हैं।
राशन कार्ड के लाभ
सरकार तथा खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए निम्न प्रकार के सरकारी लाभ निरंतर रूप से दिए जाते हैं :-
- इन राशन कार्ड धारकों के लिए राशन कार्ड की श्रेणी के हिसाब से हर महीने खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।
- यह खाद्यान्न बाजारों की तुलना में बहुत कम यानी ₹1 किलो के हिसाब से दिया जाता है।
- खाद्यान्न के साथ राष्ट्रीय स्तर की योजनाओ का लाभ भी राशन कार्ड धारकों के लिए मिल पाता है।
- राशन कार्ड धारकों के लिए सरकारी स्तर पर हर क्षेत्र में आरक्षण की सुविधा लागू की गई है।
राशन कार्ड योजना की जानकारी
सरकारी नियम अनुसार राशन कार्ड में आवेदन करने वाले व्यक्तियों की पात्रता अनुसार राशन कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट को भी जारी किया जाता है। इस बेनिफिशियरी लिस्ट में जिन आवेदकों के नाम शामिल किए जाते हैं केवल उन्हीं के लिए ही राशन कार्ड दिया जाता है। आवेदन करने वाले व्यक्ति ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
जो व्यक्ति राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं तथा उनका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उनके लिए मात्र एक सप्ताह या फिर 15 दिनों के भीतर ही राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। यह राशन कार्ड वे अपने नजदीकी खाद्यान्न विभाग से जाकर प्राप्त कर सकते हैं तथा राशन कार्ड की निरंतर सुविधाओं के लिए पात्र हो सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत होकर आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन करने के बाद बी ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फॉर्म तक पहुंचे।
- अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी को भरें और आगे बढ़े।
- इसके बाद आवेदक के सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब अन्य विवरण पूरा करते हुए सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा जिसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
- आवेदन सक्सेस हो जाने के बाद अपनी संतुष्टि के लिए एक बार एप्लीकेशन स्टेटस जरूर चेक कर लेना होगा।