अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपको वित्तीय बोझ का सामना करना पड़ रहा है। तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आपका सपना अब सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि एनएसपी स्कॉलरशिप के माध्यम से अब ऐसा होना संभव है।
इस स्कॉलरशिप योजना का फायदा आपको अगर प्राप्त करना है तो इसके लिए पहले अप्लाई करना जरूरी है। यदि आपको स्कॉलरशिप देने के लिए चुना जाता है तो तब आपको सरकार 75000 रूपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इसलिए जरूरी है कि आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लें।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एनएसपी स्कॉलरशिप के बारे में। इस लेख में आपको पर्याप्त जानकारी मिलेगी कि कैसे आप अपना आवेदन दे सकते हैं, इसके लिए सरकार ने पात्रता मानदंड क्या रखे हैं और अन्य सभी जानकारी हम आपको उपलब्ध कराएंगे।
NSP Scholarship 2024
केंद्र सरकार ने एनएसपी स्कॉलरशिप को आरंभ करके एक बहुत ही अहम पहल की है। इसके अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के छात्रों को वित्तीय मदद करती है जिससे कि इनकी शिक्षा में कोई भी वित्तीय बाधा ना आने पाए। इस प्रकार से इस छात्रवृत्ति योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ाया जाए।
इसके अंतर्गत छात्र सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त करके उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इसके विद्यार्थियों को बेहतरीन नौकरी करने के काफी सारे विकल्प मिल जाते हैं। साथ ही छात्रों का भविष्य मजबूत होता है और कैरियर भी सुदृढ़ बनता है। इस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से कई प्रकार के समुदायों को मदद की जाती है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के प्रकार
एनएसपी स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों और छात्राओं को निम्नलिखित छात्रवृतियां दी जाती हैं :-
- प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जो कक्षा एक से लेकर दसवीं कक्षा तक पढ़ाई कर रहे हैं।
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप उन छात्रों को मिलती है जो स्नातक या स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं।
- मेरिट आधार स्कॉलरशिप को छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार दिया जाता है। इसके अंतर्गत पढ़ाई में जो विद्यार्थी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं इन्हें सरकार इसके लिए पुरस्कृत करती है।
- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ऐसे छात्रों को दी जाती है जो अल्पसंख्यक समूह से संबंध रखते हैं।
- मीन आधारित स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले छात्रों को मिलती है।
- विकलांग स्कॉलरशिप उन विद्यार्थियों को दी जाती है जो शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप के मुख्य लाभ
इस स्कॉलरशिप योजना के द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों को सहायता राशि दी जाती है जिससे कि अनेकों लाभ छात्रों को मिलते हैं :-
- स्कॉलरशिप के तौर पर 75000 रुपए प्राप्त कर सकते हैं।
- विद्यार्थियों को अपनी ट्यूशन फीस, पुस्तक खरीदने और शैक्षिक खर्चों को पूरा करने में काफी हद तक सहायता मिल जाती है।
- पैसे की तंगी ना होने की वजह से विद्यार्थी उन्नत डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना के तहत अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से निर्बल होनहार छात्रों को लाभान्वित किया जाता है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड
एनएसपी स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थियों को तभी लाभ मिलता है जब वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं जैसे :-
- छात्र भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए
- विद्यार्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या फिर विश्वविद्यालय अथवा संस्थान में नामांकन अवश्य होना चाहिए।
- छात्रों को स्कॉलरशिप तभी मिलेगी जब वे अपने शैक्षणिक मानक स्तर को बनाए रखेंगे।
- परिवार की सालाना इनकम सरकार द्वारा निश्चित सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
एनएसपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत विद्यार्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं जैसे :-
- आधार कार्ड
- शिक्षा के प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
- अगर छात्र विकलांग है तो इसका प्रमाण पत्र।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले विद्यार्थी को एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर चले जाना है।
- अब आपको पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना है इसके लिए आपको जन्म डेट, ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करना है।
- अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात एक ईमेल आईडी और साथ में पासवर्ड आपको दिया जाएगा।
- जो ईमेल आईडी और पासवर्ड आपको मिला है आपको इसे दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- खाते में लॉगिन करने के पश्चात फिर आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना आरंभ करना है।
- अब आपको अपनी समस्त व्यक्तिगत जानकारी और साथ में शिक्षा के रिकॉर्ड और वित्तीय स्थिति भी दर्ज करनी है।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज आपको स्कैन करके निर्धारित की गई जगह पर अपलोड करने हैं।
- अंत में आपको अपना एनएसपी स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा कर देना है।
FAQs
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कहा करें?
एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने वाले देश के सभी श्रेणी के विद्यार्थियों योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
क्या सभी राज्यों से एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते है?
हां, भारत देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी छात्र एनएसपी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
क्या आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा?
नहीं, एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने वाले किसी भी छात्र को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, यहाँ पूरी तरह निःशुल्क है।