नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल राष्ट्रीय स्तर पर सबसे लोकप्रिय तथा विद्यार्थियों के बीच काफी सराहनीय है क्योंकि इस पोर्टल में सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की ऐसी छात्रवृत्तियों को शामिल किया गया है जो अभ्यर्थियों के लिए उनकी योग्यता तथा उनकी आर्थिक स्थिति के अनुरूप सहायता देती है।
यह पोर्टल पिछले सालों से देश में अपना कार्य कर रहा है जिसके अंतर्गत देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थी अपनी योग्यता तथा पात्रताओं के आधार पर यहां आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शैक्षिक स्थिति के अनुसार छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एनएसपी पोर्टल की मदद से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रखी गई है। इस छात्रवृत्ति के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अपने राज्य के अनुसार निश्चित तिथि के मध्य छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होता है जिसके बाद ही उनके लिए छात्रवृत्ति राशि स्वीकृत हो पाती है।
NSP Scholarship Apply Online
जानकारी के लिए बता दें कि एनएसपी पोर्टल पर कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूली विद्यार्थी इसके अलावा महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले या किसी भी डिप्लोमा या डिग्री में अध्यनरत विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने शैक्षिक कार्यों में सहूलियत प्राप्त करने के लिए अगले शैक्षिक सत्र में एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं तो लिए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए एनएसपी पोर्टल से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं और साथ में स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका भी बताएंगे।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड
एसएसबी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु निम्न पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं।-
- इस स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल भारतीय अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी की शिक्षा मूल रूप से भारत में ही संचालित होनी चाहिए।
- ऐसे अभ्यर्थी जिनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके लिए छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
- देश के पिछले इलाकों तथा पिछली श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति सुविधा दी जाएगी।
- ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग है उनके लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।
- एनएसपी पोर्टल पर मेधावी अभ्यर्थियों के लिए भी छात्रवृत्ति सहायता दी जा रही है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के तहत छात्रवृत्ति राशि
केंद्र सरकार के द्वारा एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार ₹50000 से लेकर 75000 रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध करवाई जाती है। हालांकि यह छात्रवृत्ति राशि अभ्यर्थियों की शिक्षा तथा उनकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर होती है। अलग-अलग प्रकार की पात्रता के अनुसार अलग-अलग छात्रवृत्ति राशि की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप के उद्देश्य
एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत स्कॉलरशिप दिए जाने के उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं।-
- सरकारी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक कार्यों में वित्तीय सुविधा मिल सके।
- अभ्यर्थियों के लिए अपनी पढ़ाई संबंधी खर्च आर्थिक आय में से भुगतान न करना पड़े।
- पिछले क्षेत्र तथा पिछड़े श्रेणियां के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन दिया जा सके।
- शैक्षिक क्षेत्र को आकर्षित बनाने के लिए यह छात्रवृत्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आवेदन के इतने दिनों बाद मिलेगी छात्रवृत्ति
जो अभ्यर्थी एनएसपी पोर्टल पर अपनी योग्यता के अनुसार छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दे की आवेदन स्वीकृत हो जाने पर इन अभ्यर्थियों के लिए दो से चार महीने पश्चात ही छात्रवृत्ति राशि का लाभ दिया जा सकेगा। छात्रवृत्ति के लाभ की स्थिति आवेदनों के वेरिफिकेशन तथा बजट पर आधारित होती है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
एनएसपी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न चरणों पर आधारित है।-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले डिवाइस में एनएसपी पोर्टल को ओपन करें।
- इस पोर्टल के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
- अब अगले पेज में पंजीकरण फार्म दिखाई देगा उसे पूरा करें।
- इसके बाद शैक्षिक सत्र और अपनी पात्रता के अनुसार छात्रवृत्ति का चयन करें।
- अब अभ्यर्थी के लिए अपनी शैक्षिक संबंधी मुख्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- यह जानकारी पूरी हो जाने के पश्चात बैंक के संबंधी डिटेल भरे।
- अब डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए कैप्चा कोड भरना होगा।
- अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद एनएसपी पोर्टल पर आवेदन हो जाएगा।
- आवेदन पूरा हो जाने के पश्चात पंजीकरण क्रमांक और पासवर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।