सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से जोड़ा गया है और इस छात्रवृत्ति के लाभ के लिए विद्यार्थियों के द्वारा आवेदन पूरे किए जाते हैं।
जिन विद्यार्थियों ने अभी तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं किया है और वह पात्र है तो इसके लिए आप सभी ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध कराई जाती है।
यदि आप ऐसे विद्यार्थियों में से एक है जिन्होंने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत पहले से ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया था तो अब आपको एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेटस के बारे में जानकारी जान लेनी चाहिए। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति स्टेटस की विस्तृत जानकारी हेतु आप हमारे आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहे।
NSP Scholarship Status
आप सभी विद्यार्थियों को तो पता ही होगा कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत सरकार के द्वारा जो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी वह डायरेक्ट विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जिसे वह आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपने भी इसका आवेदन किया था और आप जानना चाहते हैं कि आपको छात्रवृत्ति राशि प्राप्त हुई है या नहीं तो फिर इसकी स्थिति जानने के लिए आप सभी को एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेटस को जरुर चेक करना चाहिए जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं इसके अलावा आर्टिकल में भी स्टेटस चेक करने की पूर्ण प्रक्रिया मौजूद है आप उसे भी फॉलो करसकते हैं।
एसएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
सभी विद्यार्थियों का भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है और आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय या विश्वविद्यालय में होना चाहिए और किसी भी विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए वरना वह पात्रता के दायरे के बाहर रखे जाएंगे साथ में सभी आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना भी जरूरी है।
एनएसपी स्कॉलरशिप से प्राप्त सहायता राशि
आप सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत जो विद्यार्थी पात्रता रखते हैं और उनके आवेदन को स्वीकृति मिल जाने के बाद में सरकार के द्वारा 75 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाई जाएगी और इसकी जानकारी के लिए विद्यार्थी स्कॉलरशिप स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो विद्यार्थी अभी तक इसका आवेदन नहीं कर पाए हैं वह इसका आवेदन नीचे दिए गए दस्तावेजों के आधार पर पूरा कर सकते हैं :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- शैक्षिक दस्तावेज
- आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
- आय प्रमाणपत्र इत्यादि।
एसएसपी स्कॉलरशिप के लाभ
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आएगी साथ में उनकी भविष्य की शिक्षा में भी कोई आर्थिक समस्या नहीं होगी जिससे गरीब विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा और उच्च शिक्षा प्राप्त होने से विद्यार्थियों का शैक्षिक भविष्य मजबूत हो जाएगा।
एनएसपी स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद में आपके सामने इसका होम पेज आ जाएगा।
- अब आपको होम पेज में जाकर लॉगिन लिंक पर क्लिक कर देना है।
- ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- अब आपको इस न्यू पेज में स्थाई आईडी एवं डेट ऑफ बर्थ को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद में आपको अपनी स्थिति जांचे की लिंक मिल जाएगी जिस पर आप क्लिक करें।
- अब आपके सामने एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेटस का पूर्ण विवरण खुल जाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।
- इस तरह आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अंतर्गत स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर पाएंगे।