पैन कार्ड ऐसे लोगों के लिए अत्यंत जरूरी होता है जो टैक्स जमा करते हैं। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को भारतीय आयकर विभाग की तरफ से प्रदान किया जाता है। लेकिन इसे बनवाने के लिए आवेदन देना जरूरी होता है।
पैन कार्ड को बनवाने हेतु अब अप्लाई करना काफी सरल हो गया है। अब आप बिना किसी सरकारी दफ्तर में जाए अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देने की आवश्यकता होती है।
अगर आपको नहीं पता कि कैसे पैन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से बनवाने के लिए आवेदन किया जाता है तो हमारा आज का आर्टिकल पढ़िए। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ क्षणों में अपने घर से ही इस जरूरी और उपयोगी दस्तावेज को बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Pan Card Apply Online
सर्वप्रथम हम आपको बता दें कि पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। इस कार्ड के ऊपर एक यूनीक नंबर छपा होता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग निर्धारित किया जाता है।
पैन कार्ड को बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन तरीके का प्रयोग करते हुए आवेदन जमा करना होता है। ऑनलाइन आवेदन का फायदा यह है कि आप बिना घर से बाहर जाए अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आप इनकम टैक्स ई- फाइलिंग, एनएसडीएल या फिर यूटीआईआईटीएसएल पर जाकर अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इन तीनों ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कुछ ही मिनट में आप अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क
पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन हेतु आपको शुल्क भी देना होता है। बताते चलें कि भौतिक पैन कार्ड और ई-पैन कार्ड के लिए 107 रुपए का शुल्क जमा करना होता है। इस तरह से जब आपका पैन कार्ड बन जाता है तो आपके घर के पते पर इसे डाक द्वारा भेजा जाता है।
लेकिन ई-पैन कार्ड हेतु आपको 75 रुपए शुल्क के तौर पर जमा करने होते हैं। इस प्रकार से पैन कार्ड जब तैयार हो जाता है, तो आपके ईमेल पर और आपके मोबाइल नंबर पर पैन कार्ड का पीडीएफ भेजा जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
पैन कार्ड अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब आप पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिएं। निम्नलिखित हम जो दस्तावेज बता रहे हैं इनमें से कोई एक आपको आवेदन के समय देना होता है –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो पहचान पत्र
- केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किया गया स्वास्थ्य सेवा योजना का कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड जिसमें आवेदन देने वाले व्यक्ति की फोटो हो
- सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई एक निवास प्रमाण पत्र
- बिजली या पानी का बिल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी आदि
पैन कार्ड के लिए पात्रता
देश के ऐसे लोग जो भारत के रहने वाले हैं वे अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा एनआरआई के द्वारा भी पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। पैन कार्ड बनवाने से पहले आपके पास सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिएं क्योंकि बिना जरूरी दस्तावेजों के आप अपना आवेदन नहीं कर पाएंगे।
एनएसडीएल के द्वारा पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर आप एनएसडीएल के द्वारा अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों को अपनाना है –
- सर्वप्रथम आपको एनएसडीएल के आधिकारिक पेज पर चले जाना है।
- अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन के विकल्प को दबा देना है।
- अब आपको यहां पर फार्म 49-ए को सही से भरना है।
- इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और अपना फोटो भी अपलोड कर देना है।
- अब जो आवेदन शुल्क आपको जमा करना है आपको इसका भुगतान ऑनलाइन कर देना है।
- आगे आपको अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना है और आपको अब एक रसीद मिलेगी।
- इस रसीद के माध्यम से आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यूटीआईआईटीएसएल के माध्यम से यदि आपको अपना पैन कार्ड बनवाना है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीके से आवेदन जमा करना है –
- सबसे आरंभ में आपको यूटीआईआईटीएसएल की वेबसाइट पर चले जाना है।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको फॉर्म 49-ए पर क्लिक करना है।
- अब आपको इस पैन कार्ड को बनवाने वाले फार्म को भरकर सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और फोटो को भी स्कैन करके अपलोड करना है।
- अब आपको 107 रूपए या फिर 75 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर देना है।
- यहां अब जब आप अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देंगे तो इसके बाद आपको पैन कार्ड से संबंधित एक रसीद मिलेगी।
- इस रसीद के माध्यम से आप अपने पैन कार्ड के आवेदन के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं।
- आपका पैन कार्ड 2 हफ्तों के अंदर आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा।