कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 22 फरवरी 2025 को पटवारी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पटवारी भर्ती के इस नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य के 2020 उम्मीदवारों के लिए प्रदर्शन के आधार पर पदों हेतु चयनित किया जाने वाला है।
भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को 22 फरवरी से ही नोटिफिकेशन के साथ शुरू कर दिया गया था जिसके अंतर्गत अभी तक राज्य में लाखों की संख्या में उम्मीदवार यहां पर अपने आवेदन कर चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी से लेकर 23 मार्च 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
जैसा कि हमने बताया है की भर्ती की अंतिम तिथि को 23 मार्च तक सुनिश्चित किया गया है अर्थात इस तिथि के बाद आवेदन की ऑनलाइन लिंक डीएक्टिवेट कर दी जाएगी इसके बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर स्वीकृत नहीं हो सकेंगे।
Patwari Vacancy
बताते चलें की भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर ही पूरी की जा रही है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक नोटिफिकेशन में आसानी से मिल जाएगा।
राजस्थान राज्य की इस पटवारी भर्ती में महिला एवं पुरुष कोई उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा पदों के लिए दावेदार हो सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के साथ आरक्षित श्रेणियां के लिए विशेष प्रकार का आरक्षण भी दिया जाने वाला है।
पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
पटवारी भर्ती में निम्न प्रकार की योग्यता को लागू किया गया है।-
- भर्ती में मुख्य रूप से राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों के लिए ही महत्वता दी जा रही है।
- शैक्षिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार अच्छे अंकों के साथ बेसिक कक्षाओं में उत्तीर्ण हुआ हो।
- इसके अलावा उसके पास किसी महाविद्यालय द्वारा प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- इन पदों के लिए उम्मीदवार को सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है।
पटवारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पटवारी कि भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है जो आरक्षित तथा अनारक्षित श्रेणियां के लिए अलग-अलग प्रकार से होगा। बता दे की अनारक्षित श्रेणियां की उम्मीदवारों के लिए ₹600 तथा आरक्षित और महिला वर्ग की उम्मीदवारों के लिए केवल ₹400 का भुगतान करना ही अनिवार्य है।
पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा
पटवारी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा का विवरण निम्न प्रकार से लागू किया गया है।-
- भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष या उससे अधिक रखी गई है।
- भर्ती के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- आरक्षित श्रेणियां के उम्मीदवारों समेत महिलाओं उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है।
- आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर देख ले।
पटवारी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
पटवारी भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारो का चयन करने के लिए चयन प्रक्रिया विशेष तरीके से आयोजित की जाने वाली है जो मुख्य रूप से लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। बताते चलें कि भर्ती की लिखित परीक्षा में सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं उनके दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे तथा अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में शामिल होंगे उन सभी के लिए अलग-अलग क्षेत्र में पटवारी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
पटवारी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
पटवारी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना अनिवार्य है।-
- आवेदन हेतु सबसे पहले डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती वाले सेक्शन में नोटिफिकेशन मिल जाएगा उसमें एंटर करें।
- यहां से पंजीकरण पूरा करते हुए भर्ती के फॉर्म तक पहुंच जाएं।
- अब इस फॉर्म में ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए आवेदनशुल्क जमा करना होगा।
- अंत में सबमिट करते हुए आवेदन की रसीद प्रिंट आउट के रूप में निकाल लेनी होगी।
- इस इस तरह आपका आवेदन सफल हो जायेगा।