प्यून और चौकीदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। बताते चलें कि यह विज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायालय की तरफ से प्रकाशित किया गया है। आवेदन जमा होने की प्रक्रिया 31 जनवरी से आरंभ कर दी गई है।
जो उम्मीदवार चपरासी या फिर चौकीदार के पद पर काम करना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन 13 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। यदि आप इसके बाद अपने आवेदन पत्र को जमा करेंगे तो फिर विभाग के द्वारा इसे अस्वीकार कर दिया जाएगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्यून और चौकीदार भर्ती से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी बताने वाले हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको जानने को मिलेगा कि चपरासी और चौकीदार भर्ती के लिए आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शिक्षा योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि क्या-क्या रखी गई है।
Peon and Chowkidar Recruitment
जिला एवं सत्र न्यायालय की तरफ से चपरासी और चौकीदार के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से 21 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही योग्य अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
इस प्रकार से जो उम्मीदवार केवल आठवीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं तो वे इस नौकरी को हासिल कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी इसलिए आवेदन कर्ताओं के पास अच्छा मौका है नौकरी प्राप्त करने का। लेकिन आपको ध्यान से आखिरी तारीख तक या फिर इससे पहले पहले चपरासी और चौकीदार वैकेंसी के लिए अपना आवेदन जमा कर देना होगा।
प्यून और चौकीदार भर्ती के लिए आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए आवेदन देने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय ने निम्नलिखित आयु सीमा निर्धारित की है :-
- प्यून और चौकीदार भर्ती के तहत उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर 42 साल तक के बीच में होनी आवश्यक है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी साल 2025 को आधार मानकर संपन्न की जाएगी।
- ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्गों के तहत आते हैं इन्हें अधिकतम आयु सीमा में कुछ विशेष छूट सरकारी प्रावधान के तहत मिलेगी।
प्यून और चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
चपरासी और चौकीदार के पद के लिए अगर आपको अपना आवेदन जमा करना है तो आप बिना शुल्क के कर सकते हैं। दरअसल जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस वैकेंसी के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं रखी है। इसलिए आवेदन देने वाले सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अवसर दिया गया है बिना शुल्क के आवेदन देने का।
प्यून और चौकीदार भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय ने आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यता को रखा है :-
- केवल वही उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।
- इस भर्ती की शिक्षा की और ज्यादा जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो चपरासी और चौकीदार के जारी नोटिफिकेशन को आप पढ़ सकते हैं।
प्यून और चौकीदार भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
प्यून और चौकीदार भर्ती के तहत जो भी अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म जमा करेंगे तो इन्हें किसी भी लिखित परीक्षा में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं रखी है। अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर ही उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
इस तरह से चयनित अभ्यर्थियों को फिर दस्तावेज सत्यापन के लिए और चिकित्सा परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन सब चरणों के आधार पर चपरासी और चौकीदार भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
प्यून और चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपको चपरासी और चौकीदार के पद पर नौकरी करनी है तो ऐसे में आपको आवेदन देने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना है :-
- सबसे पहले आपको प्यून और चौकीदार भर्ती की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां इस वैकेंसी का एक विज्ञापन दिखाई देगा आपको इसे पहले ध्यान से पढ़ना है और आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लेना है।
- अब आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई हर जानकारी को बिल्कुल ठीक से लिखना है।
- आगे आपको अपने सारे योग्यता से संबंधित जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करा लेनी है।
- इस प्रकार से अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज और इस भर्ती के आवेदन पत्र को एक उचित प्रकार के लिफाफे में डाल देना है।
- इसके बाद आपको विज्ञापन में जो पता दिया गया है उस पते पर डाक के जरिए से अपना आवेदन अंतिम तारीख तक या फिर इससे पूर्व पहुंचा देना है।